Loading election data...

Jharkhand News: झारखंड में नौकरी के नाम पर युवकों से लाखों रुपये की ठगी, चिटफंड कंपनी ने ऐसे लगाया चूना

Jharkhand News: पलामू प्रमंडल में एक बार फिर चिटफंड कंपनी द्वारा युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की गयी है. जानकारी के अनुसार जेएसयू इंडिया कंपनी द्वारा स्थायी नौकरी का लालच देकर कुछ युवाओं को अपने जाल में फंसाया गया है. इसमें छह हजार लोगों के फंसने की बात पीड़ित युवा कह रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 2:30 PM

Jharkhand News: झारखंड के पलामू प्रमंडल में एक बार फिर चिटफंड कंपनी द्वारा युवाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की गयी है. जानकारी के अनुसार जेएसयू इंडिया कंपनी द्वारा स्थायी नौकरी का लालच देकर कुछ युवाओं को अपने जाल में फंसाया गया है. इसके झांसे में प्रमंडल के छह हजार लोगों के फंसने की बात पीड़ित युवा कह रहे हैं. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बैरिया में इस चिटफंड कंपनी का कार्यालय था. 17 जून से जब कंपनी का ऑफिस नहीं खुला और कर्मियों का मोबाइल व वेबसाइट बंद हो गया, तब लोगों को ठगे जाने का अहसास हुआ. अब पीड़ित न्याय के लिए थाने का चक्कर लगा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी 3-4 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है.

लाखों रुपये की ठगी का मामला

नौकरी के नाम पर लोगों ने कर्ज लेकर लाखों रुपये दिए थे. ठगे गए लोगों में से चैनपुर थाना क्षेत्र के बन्दुआ निवासी अमित बैठा ने कंपनी के पलामू प्रमंडल के मुख्य अधिकारी (डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिसर) यूपी के चंदौली जिले के सरलडीहा गीता भवन निवासी सतेन्द्र कुमार त्रिपाठी, सहायक रमेश कुमार पटेल, सुभाष कुमार सिंह के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. जेएसयू ने पिछले साल अक्टूबर में मेदिनीनगर के बैरिया में ब्रांच खोला था.

स्थायी नौकरी का दिखाया सपना

बेरोजगारों को बताया गया कि कंपनी शिक्षा के क्षेत्र में काम करती है. इसमें कई पदों पर आकर्षक वेतन के साथ स्थायी नौकरी का सपना दिखाया गया था. इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को 2000-4000 रुपये लेकर कंपनी से जोड़ने का टारगेट दिया गया था. नौकरी के प्रलोभन में युवक-युवतियों ने अपनी जान-पहचान वालों को कम्पनी के साथ जोड़ कर पैसा जमा करा दिया. कुछ ने मोटे वेतन के चक्कर में अपने पास से पैसा जमा कर दिया. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी 3-4 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गयी है.

रिपोर्ट : अजीत मिश्रा, मेदिनीनगर, पलामू

Next Article

Exit mobile version