जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक केस: एसआईटी की पलामू में छापेमारी, तीन युवक हिरासत में

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएससीसी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया था.

By Guru Swarup Mishra | February 10, 2024 11:11 PM

रांची/मेदिनीनगर: झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (जेएसएससी सीजीएल परीक्षा) के प्रश्न पत्र लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है. शनिवार को पलामू में एसआईटी की टीम ने छापा मारकर तीन लोगों को हिरासत में लिया. पुलिस ने जिन दो युवकों को हिरासत में लिया है, उनके मोबाइल से जेएसएससी के प्रश्न पत्र मिले हैं. पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटा रही है कि उनके मोबाइल में किस व्यक्ति द्वारा प्रश्न पत्र भेजा गया है. पुलिस उसे भी खोज रही है. प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएससीसी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

नयी मोहल्ला में रहनेवाले रवि किशोर की भी तलाश

झारखंड के पलामू के ही नयी मोहल्ला में रहनेवाले रवि किशोर की भी एसआईटी तलाश कर रही थी. रवि किशोर का नाम पहले भी प्रतियोगिता परीक्षा में गड़बड़ी करने के मामले में सामने आया था. वह पूर्व में जेल भी जा चुका है. वहीं इससे पहले एसआईटी ने पटना, चेन्नई व रांची में छापेमारी कर 11 लोगों को हिरासत में लिया था. सभी से पूछताछ जारी है. हालांकि अभी तक एसआईटी ने किसी आरोपी के गिरफ्तार होने की जानकारी साझा नहीं की है.

Also Read: झारखंड: JSSC CGL परीक्षा में पेपर लीक के खिलाफ जेएसएससी कार्यालय पहुंचे छात्र, अध्यक्ष की गाड़ी में तोड़फोड़

मधुमिता कुमारी ने दर्ज कराया था मामला

उल्लेखनीय है कि प्रश्न पत्र लीक मामले में जेएससीसी की संयुक्त सचिव मधुमिता कुमारी ने नामकुम थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें कहा गया था कि 28 जनवरी को तृतीय पाली में सामान्य ज्ञान की परीक्षा थी. इसी दिन दोपहर में ई-मेल के जरिये सामान्य ज्ञान परीक्षा के उत्तर विकल्प के साथ चार पेज में भेजे गये थे. मिलान करने पर प्रश्न पत्र लीक होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. परीक्षा की अगली तिथि चार फरवरी तय की गयी थी. बाद में इस परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया.

Also Read: झारखंड: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक की हो सीबीआई जांच, 12 फरवरी से आजसू पार्टी करेगी आंदोलन

Next Article

Exit mobile version