अंधविश्वास को लेकर कइलू साव को मारी थी गोली, दो गिरफ्तार

घायल कइलू साव के चेहरा पर मारी गयी थी गोली, अभी है इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 9:05 PM

मेदिनीनगर. जिले के पांकी थाना क्षेत्र के हरैया गांव के कांदू टोला में 28 मार्च की रात अपराधियों ने घर में घुस कर 50 वर्षीय कइलू साव के चेहरा पर गोली मार दी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी हरैया गांव के नान्हु मोची व सुषमा देवी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि आरोपियों ने ओझा-गुनी को लेकर कइलू साव को गोली मारी थी. कइलू साव अभी इलाजरत है. गिरफ्तार नान्हु मोची ने बताया कि उसका इकलौता पुत्र ओझा-गुणी करने के कारण चार वर्षों से कंपकपी जैसे बीमारी से पीड़ित है. कई डॉक्टर से इलाज कराने के बावजूद बीमारी ठीक नहीं हुई. जिससे नाराज होकर कइलू साव की हत्या की नीयत से राजदेव साव व उसकी पत्नी सुषमा देवी के साथ षड्यंत्र कर अपराधियों से संपर्क कर घटना को अंजाम दिया था. जबकि सुषमा देवी का मानना था कि वर्षों पहले उसके भैसूर की मौत कइलू साव द्वारा ओझा-गुणी के कारण हो गयी थी. सुषमा ने पुलिस को बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की घटना में कइलू साव का भतीजा भी शामिल था. जिसे पुलिस ने जेल भेजा था. सुषमा का मानना है कि कइलू साव ने अपने भतीजे को जेल से जल्द ही बाहर निकलवा लिया था. सुषमा के पति राजदेव साव के पैरों की बीमारी बहुत दिन से ठीक नहीं हो रही थी. जिस कारण सुषमा ने अन्य लोगों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिलवाया था. एसपी ने बताया कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version