कल्पना सोरेन ने पलामू में भरी हुंकार, कहा-हेमंत बाहर रहते, तो झारखंड में बीजेपी का खाता नहीं खुलता

कल्पना सोरेन ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में पलामू लोकसभा में चुनावी सभा की. इस दौरान उनके साथ मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मौजूद थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2024 9:54 PM
an image

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी व झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने शनिवार को इंडिया गठबंधन की पलामू लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में चिनिया में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि केंद्र में इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

कल्पना ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र में जुमलेवाली सरकार नहीं चाहिए. जुमलेवाली सरकार को इस चुनाव में करारा जवाब देना है. जवाब देने का समय आ गया है. क्योंकि केंद्र सरकार ने आपकी आकांक्षाओं को खत्म कर दिया है. झारखंड का सपना अधूरा रह गया. कल्पना सोरेन ने कहा कि न तो यहां अच्छे स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल बने और न ही बेरोजगारी और पलायन खत्म हुआ. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि झारखंड के हिस्से का 1.36 लाख करोड़ रुपये नहीं मिला. केंद्र ने झारखंड का यह पैसा छिन लिया और भाजपा शासित दूसरे राज्यों में भेज दिया. यदि यह पैसा यहां आ जाता, तो विकास का कई काम होता.

मोदी सरकार ने पलामू और गढ़वा की नहीं किया विकास

कल्पना सोरेन ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में पलामू और गढ़वा का विकास नहीं हुआ. यहां बिजली और पानी नहीं है. अब तक तीन चरणों के चुनावों में जनता ने विकास के मुद्दे को अहम मानते हुए महागठबंधन की सरकार बनाने का रुझान दिखाया है. उन्होंने कहा कि एनडीए 400 पार सीटें जीत कर संविधान को खत्म करना चाह रही है. लेकिन जनता अब जाग चुकी है.

लोकसभा चुनाव की वजह से जेल में हेमंत

कल्पना सोरेन ने कहा कि जुमलाबंदी करके हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया. क्योंकि लोकसभा चुनाव होने वाला था. इस लोकसभा चुनाव में यदि हेमंत सोरेन बाहर रहते, तो झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुल पाता. उन्होंने कहा कि आम जनता के हित की सजा हेमंत सोरेन काट रहे हैं. इसलिए क्योंकि वह सर्वजन पेंशन, बच्चों को शिक्षा, लाडली योजना व फुले बाई सावित्री योजना जैसे अनेक काम कर रहे थे. कल्पना ने कहा कि भाजपा और मोदी को सबक सिखाने के लिए इंडिया महागठबंधन मिल कर चुनाव लड़ रहा है. इसलिए महागठबंधन की राजद प्रत्याशी ममता भुइयां को भारी मतों से विजयी बनाना है और हेमंत सोरेन, राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करना है. सभा में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अपना हक और अधिकार पाने के लिए ममता भुइयां को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील लोगों से की.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: बोकारो में हिमंत बिस्वा सरमा कांग्रेस पर बरसे, कहा-भारत हिंदू राष्ट्र था और रहेगा

Exit mobile version