24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू : बीजेपी पर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा-चुनाव से पहले घूम रहे हैं बहुरूपिए

कल्पना सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने से पहले बहुत सारे बहरूपिए घूम रहे हैं. ये लोगों को भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.

पलामू, शिवेंद्र कुमार : पलामू के मेदिनीनगर में झामुमो नेता कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के माध्यम से पूरे झारखंड की महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है. कल्पना ने कहा कि सपने देखना जनता का काम लेकिन उसे पूरा करना हेमंत दादा का काम है.

झारखंड राज्य शिबू सोरेन की देन

मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में बुधवार को कल्पना सोरेन ने कहा कि यहां की जनता के लिए अलग राज्य दिलाने का काम शिबू सोरेन ने किया है. कहा कि यदि आज हम झारखंडी हैं. तो यह शिबू सोरेन की देन है. बीजेपी के नेता सिर्फ कुर्सी पर बैठने के लिए काम करते हैं. झारखंड बनने के बाद सबसे ज्यादा दिन शासन बीजेपी का रहा है. लेकिन विकास नहीं हुआ.

हेमंत सोरेन के साथ राज्य की जनता है : कल्पना सोरेन

कल्पना ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्य के मुख्यमंत्री झारखंड आ रहे हैं. हेमंत सोरेन अकेले नहीं है. झारखंड की बहनें, बेटी, माताएं सभी हेमंत सोरेन के साथ है. चुनाव का समय आनेवाला है. बहुत सारे बहरूपिए घूम रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग एक तरफ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं. दूसरी तरफ अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने का काम करते हैं.

बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों में फैला रही भ्रम : कल्पना

कल्पना ने कहा कि बहुरूपिये जातिवाद व धर्म के नाम पर लोगों को भरमाने का काम करते हैं. लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. कहा की बीजेपी वाले मंईयां सम्मान योजना को लेकर उच्च न्यायालय में पीआईएल दायर किए हुए हैं. ये लोग इस योजना के खिलाफ काम कर रहे हैं. झारखंड का एक लाख 36 हजार करोड़ केंद्र सरकार के पास बकाया है. इसे वापस लाना है. सरकार मेडिकल व इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए निःशुल्क कोचिंग चला रही है.

जितिया पर्व में हेमंत सोरेन को दें आशीर्वाद

कल्पना सोरेन ने उपस्थित महिलाओं को जितिया पर्व का बधाई दी और कहा कि इस पर्व में एक बूंद पानी भी नहीं नहीं पीते हैं. आप लोग आशीर्वाद दीजिए कि आपका भाई, बेटा हेमंत सोरेन सकुशल व स्वस्थ रहकर आगे भी आपकी सेवा करते रहे. व्रत करके भी लोग आए हैं. यह काबिले तारीफ है.

मंत्री बेबी देवी ने कहा मंईयां सम्मान योजना हेमंत सोरेन के कारण हो पाया संभव

महिला एवं समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह, विधायक कल्पना सोरेन, विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी सहित कई लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर समाज कल्याण मंत्री बेबी देवी ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महीने एक हजार दिया जा रहा है. यह सब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारण हीं संभव हो पाया है.

कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने केंद्र पर सौतेले रवैया अपनाने का आरोप लगाया

कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि केंद्र के सौतेले रवैया के कारण झारखंड के लोग परेशान है. जब यहां डबल इंजन की सरकार थी. उस समय झारखंड की जनता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. महिलाओं को जो एक हजार दिया जा रहा है. हेमंत सरकार ने एक नया अध्याय झारखंड की महिलाओं के लिए गढ़ा है. अब आप लोगों को सुनिश्चित करना है कि आगे चलकर भी यही सरकार रहे. कहा के पहले दुग्ध उत्पादकों को तीन रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि दी जाती थी. लेकिन अब पांच रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशी दी जा रही है.

विधायक रामचंद्र सिंह और मंत्री केएन त्रिपाठी ने योजना की सराहना

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि जो माताएं बहने कमजोर हैं. उसकी सरकार की ओर से मदद की जा रही है. पुर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना देश की सबसे बड़ी योजना है. महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी. झारखंड पशुधन विकास योजना के तहत महिलाओं को सांकेतिक चेक दिया गया. मौके पर डीडीसी शब्बीर अहमद, हुसैनाबाद एसडीओ पीयूष सिंन्हा, विक्रम आनंद, डीपीआरओ असीम विक्रांत मिंज, एपीआरओ अजीत तिवारी जिला परिषद उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, संजीव तिवारी, झामुमो जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंन्हा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक सहित कई लोग उपस्थित थे.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने पलामू में भरी हुंकार, बोले-हेमंत सरकार में आदिवासी नहीं हैं सुरक्षित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें