विकास की रोशनी से दूर करूपा गांव का होगा कायाकल्प: वित्त मंत्री

अनुमंडल मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित करूपा गांव का कायाकल्प होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 8:33 PM

छतरपुर. अनुमंडल मुख्यालय से महज छह किलोमीटर की दूरी पर स्थित करूपा गांव का कायाकल्प होगा. राज्य के वित्त मंत्री ने सड़क निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत कर दी है. आश्वासन दिया है कि गांव का चतुर्दिक विकास किया जायेगा. आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह गांव विकास की रोशनी से कोसों दूर है. मंत्री ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहला विकास का कार्य करुपा गांव में सड़क निर्माण का किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर छतरपुर के लोग साथ नहीं देते, तो वे आज विधायक और मंत्री के रूप में यहां खड़ा नहीं होते. उन्होंने कहा कि इस विधानसभा सीट से चुने गये एक भी जनप्रतिनिधि रिपीट नहीं हो सके. लेकिन आप सभी ने मुझे छह बार विधायक चुनकर विधान सभा भेजने का काम किया और आप सभी के आशीर्वाद से आज मंत्री बन पाया हूं. उन्होंने कहा कि लोग इलाज करने से लेकर शादी के लिए पढ़ें -लिखें को खोजते है, पर एमएलए बनाने में हम पिछड़ जाते हैं. अनपढ़ को भी विधायक बनाकर विधानसभा भेज देते हैं, जो सबसे दुखद बात है. यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए खतरे की बात है. कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. उसके बाद कालापहाड़ गांव में जाकर ग्रामीणों से मिल कर उन सभी की समस्याएं सुनी. मौके पर युवा नेता प्रशांत किशोर, अशोक सोनी, विजय राम, कुर्बान अंसारी, अरुण सिंह, ईश्वरी पांडेय, मुन्ना चंद्रवंशी, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, बसंत यादव, प्रवेश यादव, मुनारिक यादव, पन्नू यादव, मोहन जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version