कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ सात से शुरू
शहर के रेड़मा ठाकुरबाड़ी श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर
शहर के रेड़मा ठाकुरबाड़ी श्रीराधाकृष्ण मंदिर परिसर में श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रधान अजय कुमार तिवारी ने बताया कि सात दिसंबर की शाम में हनुमत पूजा होगी. आठ दिसंबर से महायज्ञ का 17 वां अधिवेशन शुरू होगा, जो 14 दिसंबर तक चलेगा. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम तीन बजे से श्रीधाम वृंदावन से पधारी कथा व्यास स्तुति दीदी के द्वारा श्रीमद भागवत कथा का रसपान कराया जायेगा. महायज्ञ को लेकर प्रचार प्रसार तेज कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा आस पास के इलाकों में श्रीमदभागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक संख्या में श्रद्धालु हिस्सा ले सकें. मालूम हो कि प्रधान अजय तिवारी ने वर्ष 2008 में भागवत कथा सप्ताह ज्ञान महायज्ञ शुरू कराया था और लगातार चार वर्षों तक अध्यक्ष के रूप में काम किया. इस बार उन्हें पांचवी बार अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गयी है. महायज्ञ को सफल बनाने में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय तिवारी, सुनील तिवारी, अजय तिवारी अकेला, ललन तिवारी, सुरेंद्र तिवारी, बसंत तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, रवि सांगा, अजीत तिवारी, धनजू तिवारी, मनोज तिवारी, शशि तिवारी, वृजमोहन तिवारी,अखिलेश तिवारी सहित कई लोग सक्रिय हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है