जलमीनार की चाबी खराब, कई मुहल्लों में जलापूर्ति बाधित
उपभोक्ताअों को राहत देने के लिए सोमवार की सुबह नौ बजे से संबंधित इलाकों में पंपूकल से सीधे जलापूर्ति की जायेगी.
मेदिनीनगर. शहर के जिला स्कूल मैदान स्थित जलमीनार की चाबी खराब हो जाने के कारण शनिवार व रविवार को आधा दर्जन मुहल्लों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. इस कारण जल संकट से जूझ रहे इन मुहल्ले के लोगों को पानी की जुगाड़ के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. लोगों का कहना था कि जब जलमीनार से जलापूर्ति बाधित हुई, तो निगम प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से मुहल्ले में जलापूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए थी. लेकिन निगम प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी. जल स्तर नीचे जाने से चापानल सूख गये हैं. शहर के लोग पूरी तरह जलापूर्ति पर ही निर्भर हैं. ऐसी स्थिति में जलापूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण आम आदमी की परेशानी बढ़ गयी है. संपन्न लोग तो टैंकर से पानी खरीद ले रहे हैं, लेकिन गरीब तबके के लोगों कोयल नदी में चुआड़ी खोदकर पानी की जुगाड़ की. इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पाइप लाइन इंस्पेक्टर संजय गुप्ता ने कहा कि जिला स्कूल जलमीनार से शहर के बाजार क्षेत्र, सुभाष चौक रोड, नावाटोली, नावाहाता, माली मुहल्ला, शास्त्री नगर, शहर थाना रोड, हॉस्पिटल चौक से लालकोठा, कुंड मोहल्ला, पनेरी गली, आढ़त रोड में जलापूर्ति होती है. चाबी खराब होने की वजह से इन इलाकों में जलापूर्ति नहीं हो सकी. रविवार को विभाग के कारीगरों ने चाबी खोलने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. उन्होंने बताया कि जलमीनार में पानी भरा रहने के कारण चाबी खोलने में परेशानी हुई. सोमवार की सुबह नौ बजे से संबंधित इलाकों में पंपूकल से सीधे जलापूर्ति की जायेगी. वहीं चाबी को खोलकर उसकी मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है