झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार शुरू से ही साजिश रच रही है. राज्य सरकार अपना अधिकार केंद्र से मांग किया, तो ED और CBI जैसे एजेंसी को सरकार और मंत्रियों के खिलाफ लगा दिया गया. लेकिन, मैं घबराने वाला नहीं हूं. झारखंड राज्य मूलवासी एवं आदिवासियों का है. केंद्र से लड़कर अपना अधिकार लेंगे. जिस तरह अलग राज्य लिया उसी तरह यहां के मूलवासी और आदिवासी झारखंड को संवारेंगे व सजायेंगे. सीएम श्री सोरेन पलामू के शिवाजी मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. समारोह की अध्यक्षता झामुमो के पलामू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा उर्फ गुड्डू ने की. संचालन केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी ने किया.
सीएम श्री सोरेन ने कहा भाजपा ने झारखंड को 20 वर्षों तक लूटने का काम किया है. राज्य की जनता का शोषण कर उन्हें जख्म दिया है. वर्तमान महागठबंधन की सरकार जख्म को भरने का काम कर रहा है. सीएम ने सरकार के उपलब्धि को गिनाते हुए कहा कि राज्य का सर्वांगीण विकास के लिए सरकार कई महत्वपूर्ण योजना संचालित कर रही है. आमजनों के चेहरे पर खुशहाली लाने के लिए गठबंधन सरकार मिलकर प्रयास कर रही है. समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार धरातल पर उतरकर काम कर रही है. यह देखकर विपक्षियों के पेट में दर्द हो रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ व्यपारियों की जमात है, जो लूटने और शोषण करने का काम करती है. झारखंड की जनता ने वर्षों से 1932 के खतियान को लागू करने की मांग कर रही थी, लेकिन पूर्व की सरकार ने उसे लागू नहीं किया. इस वजह से बाहरी लोगों ने लाभ उठाया. राज्य के युवा रोजगार की तलाश में पलायन करते रहे हैं. यदि पूर्व की सरकार राज्य हित में काम किया होता, तो आज यह स्थिति देखने को नहीं मिलती. महंगाई केंद्र सरकार की देन है. जिससे आम जनता त्रस्त है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने आम जनता को सचेत किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जुमलेबाज और घोटालेबाज भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है. जाति, धर्म और भगवान के नाम पर भाजपा के लोग गुमराह कर सिर्फ सत्ता हासिल करना चाहते है. जनता के विकास से उन्हें कोई मतलब नहीं है. कहा कि राज्य की जनता ने वर्ष 2019 के चुनाव में महागठबंधन के प्रति विश्वास जताया और राज्य में सरकार बनी है. सरकार जनता के उम्मीदों पर खरा उतर रही है. गांवों के विकास एवं आमजनों के हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार के सामने कई चुनौतिया आयी लेकिन उसका डट कर मुकाबला किया. सरकार गठन के बाद दो वर्ष तक कोरोना महामारी का दौर चला. सरकार ने इसे चुनौति के रूप में काम किया. कोरोना काल के बाद गठबंधन की सरकार ने एक वर्ष में विकास का जो खाखा तैयार किया है वह मिसाल है. सरकार के कामकाज से आमजनता खुशहाल है.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में पेंशन और राशन के लिए लोग प्रखंड व जिला कार्यालय में भटकते थे. दलाल के ठगी के शिकार होते थे, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार ने सिस्टम में परिवर्तन लाया है. राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम हो रहा है. अब पदाधिकारी व कर्मचारी दुर्गम इलाकों में जाकर जनता का काम कर रहे है. ग्रामीणों के आर्थिक विकास के लिए पशुधन योजना महत्वपूर्ण है. सरकार का प्रयास है कि हर घर में पशुपालन हो ताकि लोगों को पोषक आहार मिले साथ ही रोजगार सृजन हो. 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों को सर्वजन पेँशन योजना का लाभ दिया जा रहा है. सरकार ने आंगनबाड़ी सेविका, पारा शिक्षक, सहायक पुलिस की समस्या का समाधान किया और पुरानी पेंशन योजना को लागू कर कर्मचारियों को राहत दिया.
उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर केंद्र सरकार ने सरकारी जमीन अधिग्रहण किया. एक लाख 36 हजार करोड़ रुपये मुआवजा की मांग केंद्र सरकार से की गयी तो टाल-मटोल की नीति अपनायी जा रही है. किसानों को सुखाड़ राहत योजना का लाभ देने के लिए निबंधन किया जा रहा है. पलामू में एक लाख 13 हजार किसान को इसका लाभ मिलेगा. सीएम श्री सोरेन ने कहा कि अगली बार किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की योजना है. सरकार का यह प्रयास है कि पलायन, गरीबी एवं बेरोजगारी पर अंकुश लगे. गरीब के बच्चों को ऊंच शिक्षा के लिए सरकार मदद करेगी. युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने सरकार की कामकाज का सराहना किया.
राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने झारखंड सरकार के कामकाज को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि अबुआ दिशुम राज के सपना को सरकार काम कर रही है. जनता की खुशहाली के लिए सरकार ने कई साहसिक निर्णय लिया. कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया गया. इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला. इसके माध्यम से जनता की समस्याएं सामने आ रही है अब उसका निराकरण भी किया जा रहा है.
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड राज्य के आदिवासी मूलवासी अब जाग चुके हैं. वे किसी के बहकावे में आने वाले नहीं है. अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करेंगे. झारखंड को सजाने एवं सवारने में मूलवासी सक्रिय भूमिका निभायेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प के साथ निर्णय लेकर काम कर रही है. पूर्ववर्ती सरकार ने झारखंड को लूट का साम्राज्य बना दिया था. जनता फटेहाल स्थिति में थी. अब महागठबंधन सरकार अंतिम व्यक्ति तक योजना का सीधा लाभ पहुंचाने में लगी हुई है.
श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि राज्य सरकार आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर काम कर रही है. सुदुरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को भी सरकार की योजना का सीधा लाभ मिल रहा है. जन समस्याओं का समाधान कर लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजना जरूरतमंदों तक पहुंच रही है.
जोहार यात्रा कार्यक्रम में झामुमो, कांग्रेस एवं राजद के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य मंत्रियों का स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शहजादा अनवर, भीम कुमार, जिलाध्यक्ष बिट्टू पाठक, लक्ष्मीनारायण तिवारी, झामुमो के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा,संजीव तिवारी, सुनील तिवारी, अविनाश देव, दीपक तिवारी, कमाल खान, राकेश सिन्हा, सुशीला मिश्रा, रजिया नेयाजी, राजद के धनंजय पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.