खेलो इंडिया 10 का दम में दिखा पलामू की बेटी काजल का जलवा, गोल्ड पर जमाया कब्जा

काजल कुमारी ने अंडर -57 वेट कैटेगरी से खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. गोल्ड मेडल तक के सफर में काजल ने बोकारो और धनबाद जिला के बेस्ट खिलाड़ियों से टक्कर लिया और उन्हें पराजित करते हुए गोल्ड जीता.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2023 1:44 PM
an image

पलामू, सैकत चटर्जी : रांची के खेलगांव में आयोजित खेलो इंडिया 10 का दम में पलामू की पांच बेटियों ने अपना दमखम दिखाया. पलामू की इन बेटियों ने जूडो प्रतियोगिता में भाग लिया. इन्होंने कई मेडेल अपने नाम किया. अपने प्रदर्शन से इन खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया. काजल कुमारी ने अंडर -57 वेट कैटेगरी से खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया है.

काजल कुमारी को मिला गोल्ड मेडल

मेदिनीनगर में चलने वाला प्रशिक्षण केंद्र द कराटे एकेडमी की काजल कुमारी ने अंडर -57 वेट कैटेगरी से खेलते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. गोल्ड मेडल तक के सफर में काजल ने बोकारो और धनबाद जिला के बेस्ट खिलाड़ियों से टक्कर लिया और उन्हें पराजित करते हुए गोल्ड जीता.

प्रियंका और अंशिका को ब्रोंज मेडल

ओरिएंट पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियंका कुमारी ने -40 वेट कैटेगरी से खेलते हुए ब्रोंज मेडल जीता तो वही अंशिका प्रिया ने -52 वेट कैटेगरी से खेलते हुए ब्रोंज मेडल जीत कर पलामू का नाम रौशन किया. दोनो खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर रहा. दोनो गोल्ड के नजदीक पहुंचकर भी तकनीकी अनुभव में कमी के कारण अंतिम दौर में पिछड़ गई और उन्हें ब्रोंज से ही संतुष्ट रहना पड़ा.

नव्या और अग्रिया ने भी किया अच्छा प्रदर्शन

पलामू की दो और बेटियां नव्या सिंह और अग्रिया प्रियदर्शनी ने भी अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पहली बार इतने बड़े प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर सभी खिलाड़ियों में हर्ष है. प्रभात खबर से किए गए बातचीत में खिलाड़ियों ने कहा की इस प्रतियोगिता से उन्हे जो सबक मिला है उसका फायदा आगे आने वाले प्रदर्शन पर पड़ेगा.

जूडो सचिव सुमित वर्मन ने बढ़ाया हौसला

पलामू जिला जूडो संघ के सचिव सुमित वर्मन ने प्रभात खबर से कहा की पलामू जिला के लिए यह गर्व की बात है की यहां की बेटियां अपनी मेहनत से खेल के क्षेत्र में पलामू का जिला नाम रोशन कर रही है. उन्होंने कहा की यहां कम संसाधन में बेहतर करने की चुनौती बनी रहती है. श्री वर्मन ने कहा की आगे आने वाले समय में खेल में संभावनाएं बढ़ेगी.

Also Read: पलामू में पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन का गठन, IPS संजय रंजन सिंह बने अध्यक्ष
जिला खेल पदाधिकारी ने दिया बधाई

पलामू जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहड़ा ने कहा कि जिस तरह से पलामू को बेटियां खेलो इंडिया 10 का दम जैसी कठिन मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वो सराहनीय है. खेल पदाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर खेल प्रतिभाओं को उचित सुविधा मिले इसलिए सभी खेल प्रतिनिधियों को साथ लेकर योजना के तहत काम किया जा रहा है .

Exit mobile version