23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुला मंच ने निकाला कैंडल मार्च

ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या का विरोध

मेदिनीनगर. कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या के विरोध में खुला मंच ने रविवार को कैंडल मार्च निकाला. इसमें काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. कैंडल मार्च एमएमसीएच परिसर से निकल कर गीता भवन, शहर थाना होते हुए छहमुहान चौक तक गया. जहां ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित कर मार्च का समापन किया गया. कैंडल मार्च का नेतृत्व अमित कुमार सिन्हा व बबलू चावला ने किया. कैंडल मार्च में शामिल लोगों के हाथों में तख्तियां थी. जिस पर दुष्कर्मी को फांसी देने व बेटी बचाओ-देश बचाओ स्लोगन लिखे हुए थे. कैंडल मार्च में मंच के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि, रजनीश सिंह, सह कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू, सोनू सिंह नामधारी, अविनाश देव, नवीन तिवारी, हिमांशु शेखर, छोटू त्रिपाठी, मन्नत सिंह बग्गा, गुरवीर सिंह गोलू, आनंद मोहन, प्रभात अग्रवाल, अमिताभ मिश्रा, सुमित पांडेय, नितिन आलोक, राजेश गुप्ता, आशीष भारद्वाज, शशिकांत तिवारी, धीरज मिश्रा, सूरज सिन्हा, साहेब सिंह नामधारी, लाल बाबू, ट्विंकल गुप्ता, नैना कौर, शालिनी श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

सीएम के आगमन को लेकर चियांकी हवाई अड्डा का जायजा

मेदिनीनगर. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 21 मई के पलामू दौरे को लेकर पलामू डीसी शशिरंजन व अन्य वरीय अधिकारियों ने चियांकी हवाई अड्डा का जायजा लिया. अधिकारियों ने टेंट, ग्रीन रूम, पार्किंग, शौचालय आदि को लेकर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को निर्देश दिया. सीएम मंईयां सम्मान योजना से संबंधित पलामू प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम को लेकर पलामू आ रहे हैं. कार्यक्रम को त्रुटिरहित सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. इस कार्यक्रम में पलामू, गढ़वा और लातेहार से काफी संख्या में महिलाएं शामिल होंगी. महिलाओं के बैठने, भोजन, आने-जाने आदि का समुचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें