अपहृत बच्ची सकुशल बरामद, तीन गिरफ्तार
नावाबाजार थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है.
मेदिनीनगर. नावाबाजार थाना की पुलिस ने नाबालिग बच्ची के अपहरण के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है. थाना प्रभारी चिंटु कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि नावाबाजार के चचेरिया गांव के करेस भुईयां ने एक नवंबर को अपनी पोती के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. आवेदन में गांव के ही सुदय भुईयां, शंकर राम एवं एक अन्य व्यक्ति पर पोती को बेचने की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया. थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान तकनीकी शाखा के सहयोग एवं गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना का उदभेदन करने में सफलता मिली. उन्होंने बताया कि आरोपी सुदय भुईयां, शंकर राम व उसके दोस्त छतरपुर थाना क्षेत्र के लोहराही गांव के राजू भुईयां को गिरफ्तार किया गया. उनलोगों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. बताया कि बच्ची को बेचने की नीयत से अपहरण किया था. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने तुलबुला गांव के राजू भुईयां के घर से अपहृत बच्ची को बरामद किया. पुलिस ने बच्ची को उसके अभिभावक को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है