माइंस में खाना बना रहे युवक पर चाकू से हमला
पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव में रविवार की देर रात तीन युवकों ने माइंस में खाना बना रहे एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया
फोटो 22 डालपीएच- 6 प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पांकी थाना क्षेत्र के आसेहार गांव में रविवार की देर रात तीन युवकों ने माइंस में खाना बना रहे एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक के पीठ पर चाकू से हमला किया गया है. हमला करने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गये. इधर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय लोगों ने आसेहार चौक को जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पांकी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है. घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार आसेहार गांव के 24 वर्षीय सूरज कुमार चंद्रवंशी गांव के ही कुमार सौरभ स्टोन माइंस में खाना बनाने का काम करता है. रविवार को भी माइंस में खाना बना रहा था. इसी दौरान गांव के ही नईम खलीफा समेत दो अन्य युवक माइंस में घुसकर सूरज के पीठ पर चाकू से हमला कर दिया. सूरज के शोर मचाने के बाद तीनों युवक मौके से भाग निकले. माइंस में काम कर रहे अन्य कर्मियों ने खून से लथपथ सूरज को आसेहार चौक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. आसेहार पंचायत के मुखिया देवसागर राम ने कहा कि एक साल पहले से किसी बात को लेकर सूरज चंद्रवंशी का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसी मामले में घटना होने की आशंका जतायी जा रही है. पांकी थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रेम प्रसंग को लेकर घटना होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं . पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी तेज कर दी है.