10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से कोयल, अौरंगा व अमानत नदी उफान पर

तटीय इलाकों के लोगों को सावधानी बरतने का निर्देश

मेदिनीनगर. पलामू में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं तीन वर्ष के बाद कोयल नदी उफान पर है. शनिवार को उफन रही कोयल का नजारा देखने शहर के लोग नदी किनारे पहुंचे, तो प्रशासन ने उन्हें रोक दिया. बावजूद काफी संख्या में लोग उफन रही कोयल को देखने मरीन ड्राइव पहुंच गये. जहां सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पुलिस की तैनाती कर दी है. साथ ही निगम प्रशासन द्वारा वाहन के माध्यम से नदी से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की जा रही है. इधर, पलामू में मूसलाधार बारिश से अमानत, कोयल व अन्य नदियां उफान पर हैं. नदी के निचले इलाकों में पानी घुस रहा है. बारिश के कारण सुबह से वाहनों का परिचालन काफी कम रहा. मजदूर भी काम पर नहीं पहुंचे. दोपहर करीब एक बजे के बाद बारिश बंद होने पर लोग घरों से निकले और कामकाज में लगे. बारिश से जिले में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जिला प्रशासन नदियों के बढ़ते जलस्तर पर नजर रखे हुए है.

ईदगाह रोड में कोयल नदी का पानी घुसा :

शहर के पहाड़ी मुहल्ला स्थित ईदगाह रोड में कोयल नदी का पानी घुस गया है. नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से यह स्थिति बनी है. बताया जाता है कि कुछ लोगों ने नदी के किनारे टील्हा के पास मकान बनाया है. बगल से नदी का सोत है. नदी का जलस्तर बढ़ने से इस सोत में पानी भर गया है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

पोखराहा खुर्द के कई घरों में घुसा पानी :

भारी बारिश के कारण सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द के दोहर खेत में जल जमाव हो गया.इस कारण शनिवार की दोपहर में पोखराहा खुर्द के चेरो टोला के आधा दर्जन से अधिक लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. गांव के राजेश्वर सिंह चेरो, महेंद्र सिंह चेरो, मनोहर सिंह चेरो, नंदलाल सिंह चेरो, विजय पाल सहित अन्य प्रभावित लोगों ने बताया कि घर में पानी प्रवेश करने से काफी परेशानी हुई. इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी. सदर थाना प्रभारी ने स्थिति का जायजा लिया. लोगों ने बताया कि चियांकी से पोखराहा खुर्द होते हुए फोरलेन बाइपास रोड का निर्माण हो रहा है. संवेदक द्वारा जल निकासी के लिए उचित जगह पर पुलिया का निर्माण नहीं कराया गया. इस कारण जल जमाव हुआ. लोगों ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में जेसीबी से फोरलेन बाइपास सड़क को काट दिया. इसके बाद दोहर में जमे पानी की निकासी शुरू हुई.

योगियाहा नाला उफान पर, भुसही मार्ग अवरुद्ध :

भारी बारिश से रेड़मा का योगियाहा नाला उफान पर है. इससे गोरहो मंदिर के समीप पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है. कोयल नदी में बाढ़ आने की वजह से योगियाहा नाला का पानी गोरहो मंदिर तक फैल गया था. इस कारण कांदू मोहल्ला से सुआ पंचायत के भुसही, लहसुनिया जानेवाला रास्ता अवरुद्ध हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें