मेदिनीनगर. चैनपुर-शाहपुर कोयल पुल शनिवार को चार घंटे जाम रहा. इस कारण राहगीर व वाहन चालक चिलचिलाती धूप में परेशान रहे. सुबह 10:30 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पुल पर जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि सूचना मिलने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास किया. पर शहर के डीसी बंगला व संदिक मोड़ से नावाटोली चौक एवं शाहपुर विवेकानंद चौक तक करीब डेढ़ किलोमीटर जाम की स्थिति बनी हुई थी. कई एंबुलेंस व स्कूल बसें भी जाम में फंसी रहीं. इससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हुई. कोयल पुल से चैनपुर प्रखंड का एक बड़े इलाके के अलावा गढ़वा जिला से होकर छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश के वाहन गुजरते हैं. इस पुल की लंबाई 450 मीटर है. चैनपुर-शाहपुर के लोग पांच मिनट की दूरी तय कर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं, लेकिन जाम की स्थिति बनने के बाद शहर मुख्यालय पहुंचने में घंटों इंतजार करना पड़ता है. वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने के कारण भी जाम लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है