Loading election data...

कोयल पुल घंटों जाम, लोग रहे हलकान

दोपहर दो बजे से लगा जाम देर शाम तक नहीं हट सका था

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 8:51 PM

मेदिनीनगर. चैनपुर-शाहपुर कोयल पुल आये दिन जाम रहने से लोग परेशान हैं. सोमवार की दोपहर करीब ढाई बजे पुल पर लगा जाम देर शाम तक खत्म नहीं हो सका था. वाहन धीरे-धीरे खिसक रहे थे. 450 मीटर लंबा पुल पार करने में एक घंटा से अधिक समय लग रहा था. रक्षाबंधन के अवसर पर मेदिनीनगर से झूलन मेला देखकर लौट रहे लोग जाम में फंसने से परेशान थे. शाहपुर के गढ़वा रोड से शहर के तीन कोनिया गैरेज, महिला कॉलेज रोड, नावाटोली तक सड़क पूरी तरह जाम था. लोगों को आवागमन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. नो इंट्री का पालन नहीं करना भी जाम का कारण : कोयल पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. नो-इंट्री का पालन नहीं करने से भी जाम लगता है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस व पैंथर के जवान जाम हटाने को लेकर प्रयासरत रहते हैं. लेकिन लंबी दूरी तक जाम रहने के कारण आवागमन सामान्य नहीं हो पाता है. पलामू क्लब के समीप अस्थायी मिनी बस स्टैंड बना दिये जाने से भी परेशानी हो रही है. इस बस स्टैंड से गढ़वा व अन्य जगहों के वाहन निकलते हैं. शाहपुर की ओर कोयल नदी तट के पास पुलिस चेकपोस्ट बनाया गया है. लेकिन कभी-कभार ही पुलिस रहती है. आमलोग भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करते हैं. जिसके कारण भी जाम लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version