12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े पांच घंटा जाम रहा कोयल पुल, लोग रहे हलकान

पुल पर हाइवा हो गया था खराब, सुबह छह बजे से ही लगा था जाम. पुल के दोनों अोर वाहनों की लगी थी लंबी कतार

मेदिनीनगर. चैनपुर-शाहपुर कोयल पुल रविवार को करीब साढ़े पांच घंटे जाम रहा. इस कारण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. गिरिवर प्लस टू स्कूल के समीप पुल पर हाइवा के खराब हो जाने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जिससे सुबह छह बजे से ही पुल पर जाम लग गया. रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन अधिक था. देखते ही देखते पुल पर वाहनों की कतार लग गयी. स्थिति यह थी कि पैदल जाने वाले भी बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह पुल पार हो रहे थे. जाम के कारण कोयल पुल से लेकर छह मुहान एवं केजी स्कूल रोड के को-ऑपरेटिव मोड़ तक छोटे-बड़े वाहन खड़े हो गये थे. वहीं पुल के दूसरी ओर शाहपुर-गढ़वा रोड में पेट्रोल पंप तक करीब दो किलोमीटर एवं चैनपुर प्रखंड कार्यालय तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी. तेज धूप के कारण जाम में फंसे लोग हलकान थे. जाम में कई बीमार लोग भी फंसे हुए थे. ये लोग किसी तरह कोयल नदी पार कर गंतव्य तक पहुंचे. कई लोग तो बाइक से नदी पार करते देखे गये. जाम का कारण ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही बताया जाता है कि जाम शुरू होते ही लोगों ने पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी दी थी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी. इस कारण जाम में फंसे लोगों में रोष देखा गया. लोगों का कहना था कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण पुल पर जाम की स्थिति बनी. यदि ट्रैफिक पुलिस सजग रहती, तो खराब हाइवा को पुल से हटा सकती थी. लेकिन जाम की सूचना मिलने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस सक्रिय नहीं दिखी. बताया जाता है कि रविवार होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर नहीं थी. ट्रैफिक पुलिस सुबह नौ बजे के बाद जाम स्थल पर पहुंची, लेकिन जाम हटाने में सफलता नहीं मिली. हाइवा की खराबी दूर होने के बाद जाम हटा. जिसके बाद आवागमन सामान्य होने में करीब एक घंटा लग गया. इस पुल से छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश के लिए गाड़ी निकलती है. कोयल पुल पर हमेशा इस तरह की स्थिति बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें