15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैगरा में हुआ ‘क्यों है कोयल काली’ का विमोचन

आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की जन्मस्थली मैगरा स्थित पुस्तकालय समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया.

मेदिनीनगर. आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की जन्मस्थली मैगरा स्थित पुस्तकालय समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पलामू के कवि राकेश कुमार की छठी पुस्तक ‘क्यों है कोयल काली’ (द्वितीय संस्करण) का लोकार्पण पुस्तकालयाध्यक्ष परमानन्द मिश्र, सह-पुस्तकालयाध्यक्ष आनंद मोहन पाठक, झारखंड के वरिष्ठ साहित्यकार सुरेंद्र कुमार मिश्र व अन्य वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा किया गया. इसकी शुरुआत आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इस अवसर पर हिंदी साहित्य भारती, झारखंड के प्रांतीय महामंत्री राकेश कुमार ने झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों के साहित्यकारों से पुस्तकालय के लिए प्राप्त 101 पुस्तकें पुस्तकालयाध्यक्ष को सौंपी. समारोह में साहित्यकारों ने मैगरा की तीन विभूतियों आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री, पंडित ब्रह्मदेव शास्त्री और पंडित विंदु माधव शर्मा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. जबकि पलामू के कवि अनुज कुमार पाठक, रमेश कुमार सिंह, नीरज कुमार पाठक और आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री पर शोध कर रहे युवा कवि विद्या वैभव भारद्वाज ने उनकी कविताओं एवं लोकार्पित पुस्तक के गीतों का सस्वर वाचन किया. पलामू के वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद प्रोफेसर सुभाषचंद्र मिश्र ने समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन की सराहना की. मौके पर नागेन्द्र पाठक, दीपक पाठक, सुनील कुमार पाठक, जितेंद्र पाठक, नवीन कुमार सिंह, पत्रकार मनोज कुमार मिश्र, अंबिका सिंह, प्रभात शर्मा, राजमोहन पाठक, गोपाल पाठक, कृष्ण कुमार गौरव सहित दर्जनों साहित्य प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें