चैनपुर. थाना क्षेत्र के मंगरदाहा घाटी में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने लूटपाट के बाद बलराम कुमार को चाकू मारकर घायल कर दिया. उसके कूल्हे पर कई बार चाकू से वार किया गया है. बलराम गढ़व़ा जिला के भिखही गांव का रहने वाला है. वह लैब टेक्नीशियन है. मेदिनीनगर में विजन लैब सेंटर चलाता है. जानकारी के अनुसार बलराम शुक्रवार को लैब से काम कर बाइक से अपने घर भीखही लौट रहा था. इसी बीच मंगरदाहा घाटी में अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर उसकी बाइक रुकवायी. इसके बाद मारपीट कर उसका बैग लूट लिया. बैग में दवा के अलावा कागजात थे. हाथापाई के दौरान अपराधियों ने उसे चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अपराधी फरार हो गये. घायल बलराम ने राहगीरों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. मामले में बलराम ने चैनपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
पूर्व सांसद प्रतिनिधि पर फायरिंग : नावा बाजार.
थाना क्षेत्र के बसना पंचायत के चेचरिया गांव में शुक्रवार की रात करीब 8:30 बजे पलामू सांसद विष्णु दयाल राम के पूर्व प्रतिनिधि पंकज तिवारी पर अज्ञात अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. इस घटना में पंकज तिवारी बाल-बाल बच गये. उन्होंने घटना की सूचना तत्काल नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटू कुमार को दी. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. वहीं घटना को लेकर पंकज तिवारी ने नावा बाजार थाना में तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है