पलामू : सड़क हादसे में मजदूर की मौत, ग्रामीणों ने शव उठाने से पुलिस को रोका

पलामू में सड़क हादसे में एक तेज रफ्ता पिकअप वाहन पलटने से एक मजदूर की मौत हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

By Kunal Kishore | April 26, 2024 12:15 PM

पलामू, चंद्रशेखर : पलामू में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. यह घटना मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग के एनएच 75 पर लोहड़ा के पास हुई. जानकारी के अनुसार एनएच 75 में सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को लेकर पिकअप वाहन डबल्यूबी 33बी 4269 मेदिनीनगर की ओर आ रही थी.

जब पिकअप लोहड़ा गांव के पास से गुजर रही थी कि तभी तेज रफ्तार के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है यह सड़क हादसा सुबह 9:20 बजे के करीब हुआ है. इस हादसें में एक 50 वर्षीय मजदूर कोमल महतो की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.

घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी मजदूर पड़वा स्थित भारत वाणिज्य कैंप से पाटन मोड़ की ओर फॉर लेन सड़क निर्माण में जा रहे थे. इसी गाड़ी में लोहे का सीधी व अन्य निर्माण सामग्री लदा था.

पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का करना पड़ा सामना

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को मौके पर ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को मृतक के शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. जानकारी मिलने तक पुलिस लोगों को समझा नहीं पाई. घटना की जानकारी पाकर बीडीओ राजन मेहता और सीओ भी पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

Also Read : टेंपो दुर्घटना में महिला की मौत, नौ घायल

Next Article

Exit mobile version