पलामू दरोगा लालजी यादव की मौत मामले में CBI की जांच रिपोर्ट आयी सामने, बताया आत्महत्या की बड़ी वजह
पलामू दरोगा लाल जी यादव मौत मामले में सीबीआई की जांच रिपोर्ट सामने आ गयी है. जिसमें उनकी मौत को आत्महत्या करार दिया गया है. आत्महत्या की वजह तनाव को बताया गय़ा है. पढ़ें पूरी खबर
पलामू : पलामू जिले के नावा बाजार थाना परिसर स्थित आवास में दारोगा लालजी यादव की मौत के मामले में सीआइडी एडीजी प्रशांत सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय को आरंभिक जांच की रिपोर्ट सौंपी. उन्होंने प्रथमदृष्टया लालजी यादव की मौत को आत्महत्या बताया है. आत्महत्या की वजह लालजी का तनाव में होना बताया गया है.
सीआइडी एडीजी ने पूरे केस में गहन अनुसंधान की अनुशंसा की है. इसमें दारोगा के मोबाइल का सीडीआर निकालने, घटनास्थल का कॉल डंप के अलावा केस को सुलझाने के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान सुनिश्चित कर साक्ष्य जुटाने पर बल दिया है. सीआइडी की टीम पलामू गयी थी. टीम ने दो दिनों तक जांच की और रिपोर्ट एडीजी को दी थी. इसमें बताया गया था कि लालजी यादव को बुढ़मू थाने का मालखाना का चार्ज नहीं देने की वजह से 30 माह से वेतन नहीं मिला था.
नावा बाजार थाना प्रभारी के पद से उन्हें निलंबित कर दिया गया था. वह निलंबित होने के बाद पलामू से बुढ़मू थाना मालखाना का चार्ज देने रांची आये, ताकि वेतन की निकासी हो सके. उन्हें मालखाना से कुछ सामान गायब होने की जानकारी मिली. इस कारण वह मालखाना का चार्ज नहीं देकर वापस पलामू लौट गये. इसकी जानकारी उन्होंने फोन पर दोस्तों को भी दी थी. इन कारणों से वह तनाव में थे.
संजू प्रधान की मौत मामले की जांच कर लौटी सीआइडी टीम
सिमडेगा के कोलेबिरा स्थित बेसरा जारा में मॉब लिंचिंग की घटना में मारे गये संजू प्रधान के मामले की आरंभिक जांच कर सीआइडी की टीम रांची लौट आयी है. जल्द रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को सौंप दी जायेगी. सीआइडी टीम सिमडेगा गयी थी. इस दौरान नामजद 13 आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाये गये. इनके खिलाफ जल्द अनुसंधान पूरा कर कोर्ट में चार्जशीट सौंपी जायेगी. घटना में शामिल अज्ञात की पहचान भी वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर की जा रही है.
Posted By : Sameer Oraon