18.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपरा में दो चेकडैम निर्माण का शिलान्यास

86 लाख से नकटीबार जुड़ी तथा बांसदोहर नाला पर बनेगा पक्का चेकडैम

हरिहरगंज. लघु सिंचाई विभाग की ओर से करीब 86 लाख की लागत से पिपरा प्रखंड क्षेत्र के नकटीबार जुड़ी नाला तथा बांसदोहर नाला पर दो पक्का चेकडैम निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने किया. शिलान्यास के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दूरभाष से ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि चेकडैम निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. किसान चेकडैम के पानी से खेती कर आत्मनिर्भर बनेंगे. उन्होंने कहा कि पूर्व के कार्यकाल में भी जनहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं. इसमें छह पंचायत वाले पिपरा को प्रखंड का दर्जा दिलाना भी शामिल है. पिपरा प्रखंड के गठन के बाद क्षेत्र के लोगों के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. इस मौके पर घनश्याम विश्वकर्मा, प्रखंड अध्यक्ष जनेश्वर भुइयां, भगवती सिंह, पूर्व मुखिया रामप्रवेश भुइयां, संतोष शर्मा, कान्हा सिंह, हरिवंश पासवान, भोला सिंह, अखिलेश सिंह, वृहस्पत भुइयां सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें