जल्द हो सकता है लीज सरलीकरण : आनंद शंकर
चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के खास महाल की जमीन को लेकर जल्द ही लीज सरलीकरण किया जा सकता है.
मेदिनीनगर. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के खास महाल की जमीन को लेकर जल्द ही लीज सरलीकरण किया जा सकता है. श्री शंकर ने बताया इस संबंध में कुछ दिन पूर्व पलामू चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में झारखंड चैंबर की एक एग्जीक्यूटिव बैठक डालटनगंज में करायी गयी थी. जिसमें टाउन लीज नवीनीकरण का सरलीकरण कराने व लीज दर को पूर्व की भांति न्यूनतम करने पर सरकार से वार्ता करने की सहमति बनी थी. झारखंड चैंबर की एक कमेटी राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर से मिल कर खासमहाल लीज की जटिलता को बताया था. जिस पर उन्होंने कहा था कि इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी है. इसका इलाज जड़ से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सांसद वीडी राम के साथ लीज सरलीकरण करने के लिए सीएम व चीफ सेक्रेटरी से पूर्व में कई बार मिले थे. लेकिन आज तक स्थिति यथावत है. इस कार्य को प्राथमिकता में रखा है. जल्द इसका निवारण होगा. चेंबर अध्यक्ष श्री शंकर ने कहा कि मंत्री राधाकृष्ण किशोर को खासमहाल लीज की पूरी गहरायी से जानकारी है. वह खुद सरकार है. इसका निदान होना तय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है