मेरे घर के सामने तेरा मंदिर बन जाये..
रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2550 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 21, 2024 4:43 PM
महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा
फोटो 21 डालपीेएच- 2
प्रतिनिधि : मेदिनीनगर : रविवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की 2550 वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सुबह में जैन समाज के लोगों ने प्रभात फेरी निकाली. इसके बाद जैन मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना हुई. भगवान का जन्माभिषेक,कलश अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन सुनील शास्त्री ने कराया. शांतिधारा का सौभाग्य महेंद्र रितेश निशांत पाटनी और सुभाष सुनील राजीव रारा को प्राप्त हुआ.पूजा अर्चना के बाद सुबह 9:30 बजे से भगवान महावीर की शोभायात्रा निकाली गयी. सुभाष कुमार, जंबू गंगवाल ने सुसजित रथ पर भगवान महावीर को विराजमान किया.धर्मचंद्र सुनील रारा रथ के सारथी बने.जबकि आशीष आदित्य रारा सौधर्म इंद्र और विजय विवेक सरस छाबड़ा कुबेर बने थे. महेद्र पाटनी रथ पर मौजूद थे.जिनेंद्र भक्त मंडल के सदस्य शोभायात्रा की व्यवस्था में सक्रिय थे.शोभायात्रा जैन मंदिर से निकलकर थाना रोड,शहीद भगत सिंह चौक, कन्नी राम चौक,आढ़त रोड, बाटा रोड, पंच मुहान,जिला स्कूल चौक, प्रधान डाकघर,तीन कोनिया मोड़,छह मुहान,जिला स्कूल रोड,हीरा मंदिर रोड,जय भवानी संघ चौक होते हुए वापस जैन मंदिर पहुंची. शोभायात्रा के दौरान जैन समाज के लोगों ने अपने घर व प्रतिष्ठान के पास भगवान महावीर का पूजन आरती किया.बाजे गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुष भगवान महावीर का जयघोष कर रहे थे. पारंपरिक वेशभूषा में शामिल महिलाएं मेरे घर के सामने मंदिर बन जाये, खिड़की खोलूं तो दर्शन हो जाये आदि भजन गा रही थी.शोभायात्रा में जैन समाज के अध्यक्ष सरस जैन,सचिव सागर जैन,पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन, ज्ञानचंद जैन, पंकज जैन, धर्मचंद पाटनी, प्रकाश पहाड़िया, मयूर कासलीवाल, कमल कासलीवाल,अरुण गंगवाल,विनय कासलीवाल, मनोज पहाड़िया, राजीव रारा,बबिता काला,पुष्पा रारा, रचना कासलीवाल, उर्मिला कासलीवाल, मैना पाटनी, पिंकी कासलीवाल, प्राची रारा, श्वेता छाबड़ा, मोनिका पहाड़िया, विमला पाटनी,आलोक गंगवाल, राजेश विनायका, सोनू बाकलीवाल सहित काफी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल थे.