मनरेगा में हो रही गड़बड़ी को लेकर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन दुबे ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिख कर चैनपुर प्रखंड के मनरेगा के कार्यों में हो रही अनियमितता से अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:50 PM

चैनपुर. प्रखंड के बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन दुबे ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिख कर चैनपुर प्रखंड के मनरेगा के कार्यों में हो रही अनियमितता से अवगत कराया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि चैनपुर प्रखंड में मनरेगा द्वारा संचालित सभी योजनाओं में घोर अनियमितता बरती जा रही है. मनरेगा के कार्यों के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर भारी- भरकम पैसों की प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक लूट मची हुई है. योजनाओं में कुल लाभुकों से 50 प्रतिशत की राशि कमीशन के तौर पर उगाही अधिकारियों द्वारा की जा रही है. उचित मानक अनुरूप न तो पूरे प्रखंड में कूप निर्माण व उसकी पक्कीकरण का कार्य बिना मानक के अनुरूप कार्य किया जा रहा. बिना ईंट एवं बोल्डर का प्रयोग कर पैसों का निकासी कर ली जा रही है. गाय शेड निर्माण में भी भारी अनियमितता बरती गयी हैं. मनरेगा वेंडर को सामग्री भुगतान करने में भी प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी द्वारा भारी अनियमितता बरती गयी है. साथ ही साथ प्रखंड स्तर पर वित्तीय जांच रिपोर्ट के कार्यों में भी बड़े पैमानों पर लीपा-पोती की जा रही है. कार्य पंचायत स्तर पर कर रही टीम के द्वारा मोटी रकम लेकर के बड़े मामलों को निबटा कर दिया जाता है. उन्होंने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से आग्रह किया है कि चैनपुर प्रखंड स्तर में चल रहे मनरेगा कार्यों की जांच राज्यस्तरीय टीम बना कर कराने का काम करें तथा संलिप्त दोषी पदाधिकारियों पर विधिसम्मत कार्रवाई करें .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version