मेदिनीनगर. डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. रेलवे अधिकारी के अनुसार इस सप्ताह लिफ्ट चालू कर दिया जायेगा. लिफ्ट का ट्रायल अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है. लिफ्ट एक नंबर प्लेटफार्म पर व दो नंबर प्लेटफार्म पर लगाया गया है. बताया गया कि दिव्यांग, बुजुर्ग व मरीज लिफ्ट के सहारे सीधे एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म पर जा सकते हैं. वहीं दो नंबर प्लेटफार्म में लगे लिफ्ट से एक नंबर प्लेटफार्म पर आ सकते हैं. हालांकि यहां से लेकर डेहरी-ऑन-सोन व बरकाकाना, धनबाद तक लिफ्ट की सुविधा किसी स्टेशन पर नहीं है. प्लेटफार्म नंबर एक से प्लेटफार्म नंबर तीन तक फुट ओवरब्रिज भी बनाया गया है. पहले एकमात्र फुट ओवर ब्रिज रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी. लेकिन अब दो फुट ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. साढ़े चार करोड़ से बना है लिफ्ट व फुट ओवरब्रिज रेलवे के अधिकारियों के अनुसार साढ़े चार करोड़ की लागत से दो लिफ्ट व 70 मीटर लंबा फुट ओवरब्रिज बनाया जा रहा है. फुट ओवरब्रिज छह मीटर चौड़ा है. वहीं लिफ्ट पर एक बार में 10 आदमी जा सकते हैं. लिफ्ट बनाने का काम बोकारो के दो विशेष टेक्नीशियन तारापद कर्मकार व संतोष कर्मकार के सहयोग से पूरा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है