छापेमारी में शराब, जावा व उपकरण नष्ट
पुलिस के आने की भनक लगते ही धंधेबाज हो गये फरार
मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के रमजिता पांति गांव में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान जब्त करीब 50 लीटर जावा महुआ, शराब बनाने का उपकरण व तीन लीटर महुआ शराब को नष्ट कर दिया गया. वहीं गांव में पुलिस के आने की भनक पाकर अवैध शराब बनाने वाले फरार हो गये. अभियान में थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी व जवान शामिल थे.