12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब लदा वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

वाहन मालिक समेत तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हुसैनाबाद. पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार की शाम सबानो गांव के इमामबाड़ा के समीप से 14 पेटी देशी शराब लदा एक बोलेरो जब्त किया. साथ ही इस कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें लोटनिया गांव के मनीष यादव व अकौनी गांव के अलोक यादव शामिल हैं. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना के एसआइ शशि शेखर पांडेय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि जपला, सबानो के रास्ते शराब की एक खेप बिहार जाने वाली है. इस सूचना पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस सबानो गांव के इमामबाड़ा के समीप पहुंची. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने की फिराक में था. पुलिस जवानों ने दौड़कर वाहन में बैठे चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया. जांच में बोलेरो से 14 पेटी टनाका देशी शराब की 672 बोतल बरामद की गयी. इसके बाद शराब सहित बोलेरो (जेएच03डी-4884) को जब्त कर थाना लाया गया. पकड़े गये लोगों ने पूछताछ में बताया कि बोलेरो एकौनी गांव के डब्लू गिरी का है. उसी के सहयोग से हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र से शराब की खेप बिहार में खपाते हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि बोलेरो मलिक समेत तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार लोगों को शनिवार को न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया है. छापेमारी में एसआइ धर्मेंद्र सिंह, आरक्षी नंदकेश्वर राम, रामप्रवेश पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें