जेनरल स्टोर से शराब बरामद, संचालक फरार
थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया
पाटन. थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस क्रम में किशुनपुर स्थित एक जेनरल स्टोर से 99 बोतल बीयर व सात बोतल बैग पाइपर, आरएस समेत अन्य अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए दुकानदार नंदू साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बताया गया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश के आदेश के आलोक में कार्रवाई की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि छापामारी अभियान जारी रहेगा. चेकिंग अभियान में दर्जन भर वाहन जब्त नीलांबर-पीतांबरपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लेस्लीगंज थाना के पास रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. नेतृत्व थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता कर रहे थे. इस दौरान दर्जनभर वाहनों को पकड़ा गया. हेलमेट व वाहन का कागजात रहने पर इन वाहनों जब्त कर लिया गया. थाना प्रभारी ने वाहन चालकों से वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट एवं वाहन से संबंधित सभी कागजात साथ लेकर चलने की अपील की है. प्रतिबंधित मांस लेकर जा रहा था, दुर्घटना में घायल छतरपुर. थाना क्षेत्र के छतरपुर-सरईडीह मार्ग में मुनकेरी गांव के समीप प्रतिबंधित मांस लेकर बाइक से जा रहा युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के दौरान सड़क पर बोरी गिरने से मांस बिखर गया. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अख्तर अंसारी (ग्राम अलीपुर) को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां इलाज के बाद उसे थाना ले गयी. अवर निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है