किराना दुकान से शराब बरामद

दुकान संचालक अौर उसका पुत्र गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:07 PM

पाटन.

पाटन थाना की पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार के मामले में पिता व पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अवर निरीक्षक सैलभ कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि किशुनपुर के एक किराना दुकान में शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. इसी सूचना के आधार पर सोमवार की रात विनोद कश्यप के किराना दुकान में छापामारी की गयी. इस दौरान दुकान से 500 एमएल का 22 पीस केन बीयर व तीन बोतल गॉड फादर बीयर बरामद किया गया. साथ ही शराब के इस अवैध कारोबार में शामिल किराना दुकानदार विनोद कश्यप व उसके पुत्र गौतम कश्यप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में किशुनपुर ओपी प्रभारी कुमार नीरज दल-बल के साथ शामिल थे. पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

अनुसंधान में मोपेड चोरी का मामला निकला गलत

पाटन.

किशुनपुर निवासी मुकुल पासवान ने 18 मई को पाटन थाना में मोपेड चोरी का मामला दर्ज कराया था, जो पुलिस के अनुसंधान में गलत पाया गया. पुलिस ने चोरी गये मोपेड को सिरमा गांव से बरामद किया था. अनुसंधान में पता चला कि मोपेड चोरी नहीं हुआ था, बल्कि मुकुल पासवान ने अपने साला के पास 10 हजार रुपये में गिरवी रखा था. उसने साला को फंसाने के लिए मोपेड चोरी का झूठा मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मोपेड जब्त कर मुकुल पासवान के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version