Loading election data...

ट्रेन से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापामारी, आरपीएफ जपला व सीआइबी गया की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 9:35 PM

हुसैनाबाद. जपला आरपीएफ ने रांची-सासाराम 18635 इंटरसिटी एक्सप्रेस में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान झारखंड से बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही भारी मात्रा में शराब के साथ मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कदंडा गांव के सूर्यमल कुमार भुइयां को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ जपला पोस्ट के निरीक्षक राजेश कुमार मीणा व उप निरीक्षक कार्तिक बिंजा के नेतृत्व में की गयी छापामारी में देसी व विदेशी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब में देसी 180 एमएल की 740 बोतल व अंग्रेजी शराब में 375 एमएल की 70 बोतल शराब शामिल है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि बरामद शराब का मूल्य करीब 55 हजार 500 रुपये है. उन्होंने बताया कि यह छापामारी आरपीएफ जपला व सीआइबी गया द्वारा संयुक्त रूप से की गयी. झारखंड से बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इधर, आरपीएफ की इस कार्रवाई से ट्रेन से शराब की तस्करी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version