12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार थमते ही बंद हो जायेगी शराब दुकान

विधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर की शाम चार बजे से पलामू जिले के सभी शराब दुकान बंद हो जायेंगी

मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव को लेकर 11 नवंबर की शाम चार बजे से पलामू जिले के सभी शराब दुकान बंद हो जायेंगी. 48 घंटे बाद इन्हें खोला जायेगा. 11 नवंबर की दोपहर तीन बजे विधानसभा चुनाव प्रचार का भोंपू शांत हो जायेगा. इसके एक घंटे बाद शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. 13 की शाम पांच बजे के बाद शराब दुकानें खुलेंगी. पलामू जिले में 13 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए जिले में चुनाव के पूर्व 49 घंटे तक ड्राई डे के तहत जिले की सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. जानकारी के अनुसार पलामू के उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए 49 घंटे तक सभी स्तर की शराब दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. 48 घंटे ड्राई डे में किसी तरह की शराब की बिक्री और उसके सेवन व परिवहन पर पूरी तरह रोक रहेगी. इस दौरान शराब बेचते, पीते में पकड़े गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. पलामू जिले में अलग अलग स्तर की 79 शराब दुकानें हैं. चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी मेदिनीनगर . झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में 13 नवंबर को मतदान होना है. चुनाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय रहेगी. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभाग तैयार है. विभाग जिले को 24 कलस्टर में विभक्त कर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायेगा. मतदान के दिन सभी 1359 मतदान भवनों पर स्वास्थ्य साहिया साथी मौजूद रहेंगे. प्रत्येक कलस्टर पर एक सीएचओ, दो एएनएम को प्रतिनियुक्त किया गया है. बूथ पर साहिया साथी आवश्यक दवा के साथ मौजूद रहेंगी. किसी तरह की घटना होने पर वह कलस्टर प्रभारी को सूचित करेंगी. मेडिकल टीम तत्काल वहां पहुंचेगी और प्राथमिक उपचार करेगी.स्वास्थ्य सेवा की कलस्टर के उपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां चिकित्सक के साथ मेडिकल टीम मौजूद रहेगी. जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कंट्रोल रूम के साथ मेडिकल टीम रहेगी.जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया गया है. कंट्रोल रूम से ही टीम के कार्यों की मॉनिटरिंग की जायेंगी. सीएस ने बताया कि मतदान केद्र पर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने की स्थिति में सहिया साथी अपने स्तर से उसका इलाज करेंगी. स्थिति में सुधार नही होने पर उसे संबंधित कलस्टर पर भेजा जायेगा. जरूरत पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गठित कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के आधार पर मरीज को रेफर किया जायेगा.उन्होंने बताया कि 24 कलस्टर के अलावा 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जहां चिकित्सक व मेडिकल टीम रहेंगे. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस के साथ चलंत स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी जो सूचना मिलने पर मूवमेंट करेगी. ..थाना प्रभारी ने सेक्टर बूथों का किया निरीक्षण नौडीहा बाजार. रविवार को थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम कुहकूह कला शाहपुर एवं शिल्दा खुर्द सहित विभिन्न मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्ति केंद्रीय सुरक्षा बल के पदाधिकारी के साथ निरीक्षण किया.साथ ही प्रतिनियुक्ति पुलिस बल को उनके बूथ एवं क्षेत्र से अवगत कराया . ..नौ बूथ के 21 मतदानकर्मियों को हेलिकॉप्टर से सोमवार को किया जायेगा रवाना प्रतिनिधि, मेदिनीनगर विधानसभा चुनाव को लेकर 227 बूथों के लिए सोमवार को 908 मतदान कर्मियों को जीएलए कॉलेज से रवाना किया जाएगा. जानकारी के अनुसार डाल्टनगंज विधानसभा के 47 बूथ, विश्रामपुर विधानसभा के 12 बूथ, छतरपुर विधानसभा के 97 बूथ व हुसैनाबाद विधानसभा के 62, पांकी विधानसभा के लिए 09 बूथ के लिए 908 मतदान कर्मियों को सोमवार सुबह वाहन के माध्यम से भेजा जाएगा. जबकि लोकसभा चुनाव में 213 बूथ के लिए 852 कर्मियों को भेजा गया था. यदि लोकसभा की तुलना की जाये, तो विधानसभा में 14 बूथ ज्यादा है. जिसे मतदान से दो दिन पहले भेजा जा रहा है. बाकी बचे बूथ के लिए मंगलवार को पोलिंग पार्टी को जीएलए कॉलेज से रवाना किया जायेगा. डाल्टनगंज विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाले नौ बूथ के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से सोमवार सुबह भेजा जायेगा. डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि पहली बार सोमवार सुबह पौने नौ बजे दो हेलीकॉप्टर से व पौने दस बजे एक हेलिकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजा जायेगा. बताया कि नौ बूथ के लिए 18 मतदानकर्मी को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. एक बूथ के लिए एक प्रजाइडिंग अफिसर व एक पोलिंग आफिसर हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. बाकी कर्मी उन नौ मतदान केन्द्रों पर स्थानीय स्तर के हरेक बूथ पर दो कर्मियों को लगाया जायेगा. इसलिए नौ बूथ के लिए 18 कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. जबकि तीन सेक्टर आफिसर को भी इसी हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. यह सभी मतदान केंद्र डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भंडारिया व बड़गड़ में पड़ते हैं. जिन मतदान केदो पर मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा जायेगा. उनमें बूथ नंबर 372, 378, 379, 420, 421,423, 424, 425, 426 शामिल हैं. मालूम हो कि डाल्टनगंज विधानसभा के 55 बूथ गढ़वा जिले में पड़ते हैं. जिसमें भंडरिया के अंतर्गत 33 बूथ व बड़गड़ के अंतर्गत 22 बूथ आते हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में आठ मतदान केंद्र के कर्मियों को 16 मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था. डीडीसी शब्बीर अहमद ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें