साहित्य समाज का दर्पण, साहित्यकार पथ प्रदर्शक

साहित्य संगम का सेमिनार सह कवि सम्मेलन

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 8:52 PM
an image

मेदिनीनगर. साहित्यिक संस्था साहित्य संगम ने प्रमंडल स्तरीय सेमिनार सह कवि सम्मेलन का आयोजन होटल रामाडा में किया. इसका उद्घाटन मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए साहित्य के विकास में सहयोग करने का भरोसा दिया. कहा कि साहित्य समाज का दर्पण एवं साहित्यकार पथ प्रदर्शक होते हैं. अध्यक्षता डॉ यासीन अंसारी ने की. कहा कि साहित्य समाज को सजग एवं राजनीति को विचलन से बचाता है. एमजे अजहर ने स्वागत भाषण व अमीन रहबर ने साहित्य संगम के लक्ष्य व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. जिलाध्यक्ष मनीष मिश्र नंदन ने धन्यवाद ज्ञापन किया. सेमिनार में वरिष्ठ कवि हरिवंश प्रभात, प्रमंडलीय उप सचिव बरकतुल्ला बरकत व संरक्षक शमीम रजवी ने विचार रखे. रचना पेश की. अतिथियों व कवियों को स्मृति चिह्न व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि अजय सिंह चेरो, नौशाद अहमद खान थे. कवि सम्मेलन में शायर कय्यूम रूमानी, राकेश कुमार, जिला सचिव किरण राज, इमरान शाद, विजय शंकर मिश्र, जया लक्ष्मी, नेजाम कुरैशी, रीना प्रेम दुबे, मोबिन कुरैशी, अंजनी दुबे, चंद्रकांत सिंह, उदय मांझी, ब्रजेश भावना सिंह, मनीष तिवारी, वंदना श्रीवास्तव, प्रियरंजन पाठक, सरोज कुमार आजाद, घनश्याम कुमार, सृष्टि कुमारी, रोहित कुमार व प्रेम दुबे ने अपनी रचना पेश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version