स्कूल में दो दिन से लटक रहा ताला, ग्रामीणों में रोष
शिक्षक के नहीं आने से बच्चे निराश हो घर लौट रहे
मेदिनीनगर. पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के छतरपुर उत्तरी हरिजन टोला न्यू प्राथमिक विद्यालय के बच्चे दो दिनों से विद्यालय आ रहे हैं, लेकिन विद्यालय नहीं खुल रहा है. इस कारण बच्चे बगैर पढ़ाई किये घर लौट जा रहे हैं. इससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को गांव के कई बच्चे स्कूल गये थे, लेकिन स्कूल नहीं खुलने के बाद बच्चे घर लौट आये. सुबह 9:18 बजे तक स्कूल में ताला लटक रहा था. बच्चे शिक्षक के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन शिक्षक के नहीं आने के बाद निराश होकर घर लौट गये. ग्रामीणों के अनुसार आसपास के सभी स्कूल खुल गये हैं, लेकिन छतरपुर उत्तरी हरिजन टोला न्यू प्राथमिक विद्यालय अब भी बंद है. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक मनमाना तरीके से स्कूल का संचालन करते हैं. विद्यालय में विकास फंड की राशि से कोई काम नहीं होता है. गांव के लोग जब इसका विरोध करते हैं, तो शिक्षक झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हैं. इस संबंध में शिक्षक यशवंत कुमार ने बताया कि छुट्टी का आवेदन देकर किसी काम से मेदिनीनगर में हैं. स्कूल में कोई अन्य शिक्षक नहीं हैं, जिससे हमेशा परेशान रहते हैं. ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है इस संबंध में तरहसी प्रखंड के बीइइओ ने बताया कि शिक्षक द्वारा उन्हें कोई छुट्टी संबंधित पत्र नहीं दिया गया है. यह घोर लापरवाही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है