मांगों को लेकर परीक्षा विभाग में तालाबंदी
रिजल्ट जल्द घोषित करने व सत्र नियमित करने की मांग
मेदिनीनगर. अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को एनपीयू के परीक्षा विभाग से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल कर विभाग में तालाबंदी कर दी. इसकी जानकारी जब कुलानुशासक को मिली, तो उन्होंने छात्रों को अपने कार्यालय में बुलाकर वार्ता की. वार्ता में आश्वस्त किया कि शुक्रवार को परीक्षा नियंत्रक से बात कर समस्या का समाधान निकाला जायेगा. छात्रों का कहना था कि स्नातक सत्र 2021-24 और 2022-26 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी में ली गयी थी. लेकिन पांच महीना बीतने के बाद भी परिणाम घोषित नहीं किया गया. सत्र 2021-24 की परीक्षा लेने के चार माह बाद दो विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. जिसकी इस माह तिथि निर्धारित की गयी है. विवि इस महीने उन दोनों विषयों की परीक्षा लेता है, तो परिणाम आने में चार माह लग जायेगा. जबकि यह सत्र पहले ही एक वर्ष देर से चल रहा है. हिमांशु रंजन ने कहा कि एनपीयू के अधिकारी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कुलानुशासक को चार सूत्री ज्ञापन सौंपा वार्ता के बाद संघ के लोगों ने कुलानुशासक को चार सूत्री ज्ञापन सौंपकर परीक्षा विभाग पर कार्रवाई की मांग की. उनकी मांगों में सत्र 2021-24 व 2022-26 का परीक्षा परिणाम जल्द प्रकाशित करने, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की परीक्षा सारिणी जल्द से जल्द प्रकाशित करने, सत्रों को नियमित करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बनाने सहित अन्य शामिल है. संघ के लोगों ने कुलसचिव के समक्ष भी अपनी समस्याएं रखी. कुलसचिव ने सभी बिंदुओं पर परीक्षा नियंत्रक से वार्ता कर छात्र हित में उचित दिशा निर्देश दिये जाने का आश्वासन दिया. मौके पर अभिषेक राज, शुभम कुमार सिंह, नंदन कुमार सिंह, सौरभ वर्मा, अभिषेक तिवारी, कुलवंत सिंह, मनीष कुमार, रवि राज सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है