23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी चार मई को आ सकते हैं पलामू, तैयारियों में जुटे बीजेपी कार्यकर्ता

पीएम मोदी के आने की खबर से प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है.

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में होने वाले हैं. यहां मतदान 13 मई को होने वाले हैं. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए पलामू लोकसभा सीट में आने वाले हैं. आपको बता दें कि इस सीट से झारखंड के पूर्व डीजीपी विष्णु दयाल राम के लिए प्रचार करने आ रहे हैं. पीएम मोदी वीडी राम के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे. अगर बीजेपी के सूत्रों की माने तो इसकी पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है और उसके लिए अनुमोदन भी मिल गया है. पीएम मोदी के आने की खबर से प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है.

13 मई को इन लोकसभा सीटों पर होगा चुनाव

झारखंड में 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं, जिनमें पलामू, लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम की सीटें हैं. आपको बता दें कि बीजेपी ने पलामू से वीडी राम, लोहरदगा से समीर उरांव, खूंटी से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सिंहभूम से गीता कोड़ा को उम्मीदवार बनाया है.

वीडी राम तीसरी बार चुनावी मैदान में

पलामू से बीजेपी के उम्मीदवार वीडी राम तीसरी बार चुनावी समर में उतर रहे हैं. वह पलामू लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में चुनाव जीता था. इंडिया गठबंधन ने उनके सामने आरजेडी की ममता भूइयां को मैदान में उतारा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में वीडी राम ने राजद के घुरण राम को 4 लाख 77 हजार के वोटों के अंतर से हराया था तो वहीं 2014 में वीडी राम ने राजद के मनोज कुमार को 2 लाख 63 हजार वोटों से हराया था. ज्ञात हो कि वीडी राम ने चुनाव के लिए नामांकन 24 अप्रैल को किया था. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय सहित पार्टी के कई बड़े नेताओ ने भाग लिया था. वि

Also Read : चुनाव में किया जायेगा 1167 छोटे-बड़े वाहनों का उपयोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें