16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, पलामू की प्रत्यशी ममता भुइयां को जिताने की अपील

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पलामू में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर तीखे प्रहार किए.

Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने बुधवार को पलामू के छतरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के ऊपर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि 10 साल में पीएम ने अपने एक भी वादे नहीं निभाए. तेजस्वी ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन और गरीबी बढ़ी है.

तेजस्वी ने पीएम को झूठा बताया

तेजस्वी ने पीएम को झूठ बोलने की फैक्टरी बताया. तेजस्वी यहां तक नहीं रूके उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का 2014 का पुराना भाषण लोगों के बीच सुनाया. इस भाषण में पीएम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए सुनाई दे रहे हैं जिसमें कि उन्होंने कहा है कि पीएम के मुंह से महंगाई का ” म” नहीं निकलता है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम के वादे सिर्फ चुनाव तक सीमित बताया.

Also Read : Rahul Gandhi Jharkhand Rally : राहुल गांधी ने आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का बताया पहला हकदार

15 लाख के मुद्दे पर निशाना साधा

तेजस्वी ने 15 लाख के मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए कहा कि किसी के खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए,पीएम ने ना नौकरी दी, ना कालाधन आया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ देश की संपत्ती को बेची है. अब उनका अगला कदम संविधान को बदलना है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि बीजेपी का संविधान बदलने का सपना वो पूरा नहीं होने देंगे.
तेजस्वी यादव पलामू में इंडिया गठबंधन की आरजेडी प्रत्याशी ममता भुइयां के पक्ष में वोट मांगने आए थे. पलामू में 13 मई को मतदान होने वाले हैं. बीजेपी की तरफ से झारखंड के पूर्व डीजीपी वीडी राम को प्रत्याशी बनाया गया है. इस कार्यक्रम के दौरान सीपीआई नेता के डी सिंह, वीआईपी नेता मुकेश सहनी और अन्य नेता मौजूद थे.

Also Read : Lok Sabha Election 2024: राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो विधायक लोबिन हेंब्रम ने निर्दलीय भरा पर्चा, पार्टी को दी चेतावनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें