पलामू जिले के पाटन थाना अंतर्गत किशुनपुर स्थित एक जेनरल स्टोर की दुकान से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रजी शराब जब्त किया है. वहीं दुकानदार नंदू साव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दुकानदार नंदू साव स्टोर छोड़ कर फरार हो गया है. पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
थाना प्रभारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी
थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ छापामारी में 99 बोतल बियर व सात बोतल दारू (बैग पाईपर,आरएस समेत अन्य दारू) जब्त किया गया. लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब की इतनी बड़ी खेप का पकड़ा जाना पुलिस की बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. बताया गया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसपी रीष्मा रमेसन के निर्देश के आदेश के आलोक में कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने कहा है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह छापामारी अभियान जारी रहेगा. कुछ दिनों पहले ही पलामू के ही मेदनीनगर में ही छापेमारी हुई थी जिसमें कि ढाई लाख की शराब जब्त हुई थी. जाहिर सी बात है कि यह शराब चुनावों में लोगों के मतों को प्रभावित करने के लिए रखे जा रहे हैं. लोगों को बांट कर वोट अपने पक्ष में करवाने की भी संभावना है.