Loot In Palamu: पलामू में चोरों ने अस्पताल के संचालक के घर में की सेंधमारी, 1.5 लाख नकद और 10 लाख के गहने लेकर फरार
पलामू में चोरों ने एक घर से 1.5 लाख के नगद और 10 लाख के गहने चोरी कर फरार हो गए. घर के मालिक कुछ दिनों के लिए रांची आए थे और इसी का फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
Loot In Palamu : मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के आवादगंज में चोरी की बड़ी वारदात घटी है. आवादगंज निवासी सह आरसी लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालक मनीष तिवारी के घर से 160 ग्राम सोने के आभूषण, 2 केजी 700 ग्राम चांदी के समान, 50 चांदी के सिक्के सहित डेढ़ लाख रुपए नगद की चोरी कर ले गए. सोने व चांदी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी जा रही है.
बच्चों को गए थे रांची लाने
मनीष तिवारी ने बताया कि 23 सितंबर दिन वे रांची अपने बच्चों को लेने गये थे.वहां से 28 सितंबर के देर शाम आबादगंज स्थित अपने घर पर लौटे. तो उन्होंने देखा कि बाउंड्री के गेट का ताला बंद है. मुख्य दरवाजे के ग्रिल का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर जाने पर देखा तो नीचे के सभी कमरे में रखे आलमारी टूटा हुआ है. आलमारी में रखे समान गायब है. ऊपर वाले तल्ला पर पहुंच कर देखा की खिड़की के ग्रिल निकला हुआ है. खिड़की के दरवाजे से घुसकर अलमीरा में रखे सामान गायब है. चोरों ने 40 ग्राम का सोने का हार, तीन सोने का चैन, टीका नथिया, दो सोने का कान बाली, छह अगूठी, पांच सोने का सिक्का व एक केजी चांदी का डिनर सेट, 700 ग्राम का कमरधनी, एक केजी चांदी के ईट की सिल्ली कई सामान गायब है.
सीसीटीवी में कुत्ता लेकर घूमता हुआ व्यक्ति देखा गया
चोरों के द्वारा फिर एक बार बाउंड्री के अंदर बने घर को निशाना बनाया गया है. सीसीटीवी के अनुसार 26 तारीख की रात 3:18 पर एक संदिग्ध व्यक्ति को कुत्ता लेकर घूमते हुए देखा गया है. वह उनके घर के पास आकर रुका. फिर कुत्ता लेकर चला गया है. वहा हाफ पैंट पहने हुए था. उन्होंने कहा कि वह आबादगंज में मोहल्ले का रहने वाला व्यक्ति नहीं है. यदि वह यहां का रहता तो हम उसे जरूर पहचानते. मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दे दी गयी है. सूचना पाते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
Also Read: एक ही रात दो घर व तीन सब्जी दुकान में चोरी