प्रभु खुद अपनी प्रजा के लिए सेवक नियुक्त करता है : बिशप

कुंडपानी स्थित संत रफाएल पल्ली में पद ग्रहण समारोह

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 9:55 PM

मेदिनीनगर. डालटनगंज धर्मप्रांत के रामगढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंडपानी स्थित संत रफाएल पल्ली में पद ग्रहण समारोह हुआ. समारोह में पल्ली पुरोहित के रूप में फादर एमानुएल केरकेट्टा को पद ग्रहण कराया गया. मुख्य अनुष्ठाता बिशप थियोडोर मस्करेन्हास ने धर्म विधि से पद ग्रहण कराया. मिस्सा पूजा अनुष्ठान कराया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु को कलीसिया समाज की सेवा के लिए बिशप व अन्य पुरोहितों की आवश्यकता होती है. इसलिए पल्ली पुरोहित को पद भार दिया जाता है. पुरोहित पल्ली में सभी धार्मिक कार्य के लिए जिम्मेवार हैं. साथ ही वे सेवक बनकर प्रभु की प्रजा की सेवा करते हैं. इस तरह प्रभु के मिशन कार्य को आगे बढ़ाने में पल्ली पुरोहित बिशप का सहयोग करते हैं. बिशप ने कहा कि प्रभु खुद ही अपनी प्रजा के लिए सेवक नियुक्त करता है. पल्ली पुरोहित अपनी जिम्मेवारी को समझें और सेवा कार्य में सक्रिय रहें. मौके पर डालटनगंज धर्मप्रांत के फादर संजय गिद्ध, फादर अजय मिंज, संत इग्नासियुस हाई स्कूल के प्राचार्य फादर पैट्रिक, फादर हेमंत के अलावा धर्म बहनें और काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version