12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

351 फीट ऊंचा बनेगा मां दुर्गा का मंदिर

पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के बराही धाम परिसर में मां दुर्गा मंदिर एवं नवग्रह मंदिर का निर्माण कराया जायेगा.

14 अप्रैल को होगा मंदिर का भूमि पूजन समारोह

फोटो6 डालपीएच- 5

प्रतिनिधि, हुसैनाबाद

पलामू जिले के हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के बराही धाम परिसर में मां दुर्गा मंदिर एवं नवग्रह मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट एवं बराही धाम समिति ने पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. शिवांश चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह, सचिव आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह ने बताया कि देश में बराही धाम की अलग पहचान बने इसके लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है. इस धाम परिसर में 351 फीट उंचा मां दुर्गा के मंदिर का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावा 151 फीट ऊंचा नवग्रह का मंदिर बनेगा. ट्रस्ट के द्वारा इसका निर्माण कराया जाना है. उन्होंने बताया कि बराही धाम परिसर में दुर्गा मंदिर व नवग्रह मंदिर के निर्माण के लिए 14 अप्रैल 2025 को भूमि पूजन किया जायेगा. इस धार्मिक अनुष्ठान में संत रामभद्राचार्य स्वामी जी महाराज के अलावा देश के कई साधु-संत शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि बराही धाम को वैश्विक धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के मानचित्र पर स्थापित करने को लेकर ट्रस्ट दृढ संकल्पित है. ट्रस्ट के संयोजक रणधीर सिंह ने बताया कि बराही धाम परिसर में 105 फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा पूर्व में स्थापित की गयी है.यह प्रतिमा दक्षिणमुखी हनुमान जी की है. उन्होंने बताया कि हनुमान जी की इस प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान खुदाई में शेर पर सवार मां दुर्गा की प्रतिमा प्राप्त हुई थी. इसके बाद ट्रस्ट के लोगों ने मां दुर्गा की भव्य व उंची प्रतिमा निर्माण कराने का संकल्प लिया था.उन्होंने बताया कि बराही धाम परिसर में पिछले दो वर्षों से प्रत्येक मंगलवार को भंडारा का आयोजन किया जाता है. यहां वैदिक शिक्षा केंद्र भी खोला गया है. जहां कई विद्यार्थी वेद शास्त्र का अध्ययन कर रहे हैं. मौके पर संजय कुमार सिंह, अयोध्या सिंह टिकैत, कुश कुमार सिंह , हीरा सिंह , मुखिया सुदामा यादव, आचार्य शिव कुमार झा, कमला सिंह, राजेश्वर सिंह, धनंजय सिंह बब्लू सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, पिंटू सिंह, प्रभात कुमार सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, मंगल यादव, बलि यादव सहित ट्रस्ट व समिति के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें