मां तारा शक्ति प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ शुरू, निकली जलयात्रा

मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा से हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 8:42 PM

हुसैनाबाद. बुधवार को हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पांच दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ जलयात्रा से हुआ. महायज्ञ कमेटी द्वारा परंपरागत ढंग से बाजे-गाजे के साथ यज्ञस्थल से जलयात्रा की शुरुआत की गयी. पूर्व मंत्री कमलेश सिंह, अजित सिंह, मुख्य यजमान सपत्नीक चंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में जलयात्रा में शामिल लोग कलश के साथ जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए देवरी स्थित सोन नदी पहुंचे, जहां यज्ञाचार्य भैरवनाथ ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलभरी की प्रक्रिया पूरी की. इसके बाद लोग यज्ञस्थल पहुंचे. जहां विधिवत कलश स्थापित की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने में मां तारा शक्ति मंदिर महायज्ञ कमेटी के संरक्षक भाजपा नेता सह पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, पूर्व मुखिया राम प्रवेश सिंह, मिथलेश पाठक, संयोजक सूर्या सिंह,अध्यक्ष प्रकाश लाल अग्रवाल, सचिव चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल एवं रतन लाल, मीडिया प्रभारी प्रिंस शर्मा, उपाध्यक्ष राम प्रवेश सिंह, रणजीत पासवान, संजय सिंह, रामराज मेहता, विमलेश सिंह, सह सचिव अजय गुप्ता, मनु सिंह, विनय पासवान, व्यवस्थापक, सुधीर सिंह, बलराम मेहता, बसंत चौहान, दुर्गा शर्मा, लल्लू, सीबी रमन सिंह, हंसराज सिंह, चिराग पासवान, व्यवस्थापक उदय विश्वकर्मा, जल यात्रा प्रमुख रविंद्र कांस्यकर, पूजा प्रमुख, बीटू बाबा, विपुल बाबा, अखिलेश बाबा, केएन गिरी, जयप्रकाश आदि सक्रिय रहे. पूर्व मंत्री सह यज्ञ कमेटी के संरक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय महायज्ञ की महा भंडारा के साथ 19 जनवरी को पूर्णाहुति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version