12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भंडारा के साथ मां तारा शक्ति प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ संपन्न

मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया.

हुसैनाबाद. शहर के अनुमंडल मैदान स्थित मां तारा शक्ति दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित पांच दिवसीय महायज्ञ रविवार को संपन्न हो गया. महायज्ञ के पांचवें दिन माता की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन व पूजन किया. यज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान आचार्य भैरोनाथ जी महाराज के नेतृत्व में संपन्न कराया गया. यजमान के रूप में चंदन सिंह एवं ज्योत्सना सिंह शामिल रहे. मातारानी के भोग के बाद भंडारा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सृष्टि को चलाने वाले के प्रति आस्था सभी को होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंदिर निर्माण कर माता की भव्य प्रतिमा स्थापित करने का जो प्रण लिया था, उसे माता ने पूरा कराया. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद शहर में माता का भव्य मंदिर बन जाने से आम लोगों को पूजा पाठ करने में सुविधा होगी. उन्होंने भंडारा एवं पूजन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इस अनुष्ठान में शहर वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का भरपूर सहयोग मिला. इसके लिए वह आभारी हैं. उन्होंने कहा कि माता रानी का मंदिर युगों-युगों तक रहेगा. पूजन हवन होता रहेगा. माता रानी क्षेत्र वासियों का कल्याण करेंगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में महायज्ञ कमेटी के लोग सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें