ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने चलाया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 8:51 PM

मेदिनीनगर.

मेडिकल कॉलेज के द्वितीय वर्ष के 100 छात्रों ने सदर प्रखंड के बहलोलवा गांव में घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. मालूम हो कि नेशनल मेडिकल काउंसिल के अनुसार मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को प्रथम वर्ष से लेकर तीसरे साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. मेडिकल कॉलेज के छात्र किसी ग्रामीण के घर जायेंगे, तो उस परिवार से पूरी जानकारी लेना है कि किसी की तबीयत खराब है अथवा नहीं. यदि है, तो उसकी मदद करना है. यदि कोई महिला गर्भवती है. तो उसे क्या खाना है और कैसे रहना है. कैसे सावधानी बरतना है. यह जानकारी देना है. रविवार को ग्रामीणों के लिए पोखराहा खुर्द पंचायत सचिवालय में एक मेडिकल कैंप भी लगाया गया. प्रत्येक छात्र ने ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक घरों में जाकर लोगों को मेडिकल कैंप में लाकर उनका इलाज भी कराया. कैंप में लोगों को दवाएं दी गयी. बीपी व शुगर की जांच की गयी. ग्रामीण आरती देवी ने बताया कि मेडिकल के छात्रों का प्रयास सराहनीय है. पहले बीमारी होने पर झाड़-फूंक कराते थे. लेकिन अब डॉक्टर के पास जायेंगे. छात्रों ने साफ-सफाई के बारे में भी जागरूक किया. बीमारी होने पर चिकित्सक के पास जाने की बात कही. मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ निखिल कुमार, पारा मेडिकल स्टाफ सत्येंद्र कुमार व कॉलेज के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version