चेंबर महिला विंग 12 को आयोजित करेगी महिला हुनर हार्ट-2025
चेंबर महिला विंग द्वारा महिला हुनर हार्ट 2025 का आयोजन किया जायेगा.
मेदिनीनगर. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मेदिनीनगर के गांधी उद्यान में बड़े शहरों की तर्ज पर युवाओं व महिलाओं के हुनर को बढ़ावा देने के लिए चेंबर महिला विंग द्वारा महिला हुनर हार्ट 2025 का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी पलामू चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज लेडीज विंग द्वारा सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गयी. पूर्व मेयर अरुणा शंकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण व शहरी महिलाओं द्वारा बनायी जाने वाली पारंपरिक अच्छे-अच्छे व्यंजन का लुत्फ शहरवासी उठा सकेंगे. वही शहर एवं ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनायी जाने वाली सामग्रियों की प्रदर्शनी के साथ बिक्री भी होगी. महिला विंग की अध्यक्ष प्रियंका सिंघानिया ने कहा कि पलामू के ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में छिपे हुनर को निखारना मेले का उद्देश्य है. मेले में 10 वर्ष से 18 वर्ष तक की छात्राओं के लिए डांस शो, एक वर्ष से चार वर्ष तक के बच्चों के लिए बेबी रैंप शो, रोज शो, डॉग शो के साथ 18 वर्ष तक के बच्चों का स्केटिंग शो, 18 से 30 वर्ष तक के युवाओं का बेस्ट फिजिकल शो बाई जिम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा -युवतियों के लिए मिस्टर एंड मिस मेदिनीनगर का खिताब दिया जायेगी. सचिव शिखा अग्रवाल ने बताया मेले में तंबोला व हर एक घंटे में लकी ड्रॉ होगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. संध्या जायसवाल ने बताया स्टॉल की बुकिंग एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन दो से सात जनवरी तक किया जायेगा. मात्र 100 स्टॉल बनाये जा रहे हैं. जिसमें लगभग 60 स्टॉल पहले से ही आरक्षित है. टीना आनंद ने बताया कोई भी प्रतिष्ठान अगर किसी शो को स्पॉन्सर करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत है. मौके पर कोमल अग्रवाल, रंजीता केडिया, पूजा भिवानिया, अलका सिंघानिया, आरती आनंद, सिमरन होरा, शिवानी आनंद, मिस प्रीति राज, श्रीमती गुंजन अग्रवाल, अंजू वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है