एनपीयू कार्यालय का मेन गेट तीन घंटे बंद रहा, दोनों गार्ड थे गायब
अधिकारी-कर्मचारी बाहर खड़े होकर गेट खुलने का कर रहे थे इंतजार
मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार की चाबी विवि के अंदर फेंक कर सुबह से ही गार्ड गायब था. जब अधिकारी-कर्मचारी 10 बजे पहुंचे, तो गेट में ताला बंद पाया. मुख्य द्वार बंद रहने के कारण डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद, रजिस्ट्रार एसके मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ एमके दीपक सहित सभी विभाग के कर्मचारी दोपहर एक बजे तक बाहर खड़े थे. प्रॉक्टर डॉ केसी झा जब 12:15 बजे विवि पहुंचे, तब गार्ड चंदन राम को घर से बुलाया गया अौर दोपहर एक बजे विवि का मुख्य द्वार खोला गया. गार्ड चंदन राम ने बताया कि उसकी ड्यूटी रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक थी. वह सुबह नौ बजे घर जाने के लिए निकला, तो मेन गेट में ताला लगा पाया. उसके साथ एक और व्यक्ति की ड्यूटी थी. चाबी उसी के पास थी. चंदन के अनुसार मेन गेट में बाहर से ताला लगा होने के कारण वह विवि के पीछे के हिस्से से किसी तरह निकलकर घर चला गया था. जब दोपहर एक बजे आया, तो विवि के पीछे के हिस्से से अंदर घुसकर चाबी निकाली. तब जाकर विवि का मेन गेट खोला गया.
दोपहर एक बजे तक कोई काम नहीं हुआ
वहीं बाहर दूर-दूराज से आये छात्र गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. कई छात्र रांची, औरंगाबाद के अलावा अलग-अलग जगहों से आये थे. विवि बंद रहने के कारण किसी छात्र का दोपहर एक बजे तक कोई काम नहीं हो पाया. इस मामले को लेकर एनएसयूआइ अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी भी दोपहर एक बजे तक मुख्य द्वार के बाहर खड़े रहे. उन्होंने इस बारे में जब विवि कुलानुशासक से जानना चाहा, तो उन्होंने अपनी जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार किया. इस परअमरनाथ ने कहा कि एनएसयूआइ राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलकर इसकी जांच की मांग करेगी.
दोषी से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा
मामले में एनपीयू के प्रॉक्टर डॉ केसी झा ने कहा कि इसके लिए जो भी दोषी होंगे, उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. वहीं रजिस्ट्रार एसके मिश्रा ने कहा कि रोस्टर के अनुसार कर्मचारी नहीं आये. जिस कारण विवि का मुख्य द्वार बंद रहा. उस पर कार्रवाई की जायेगी. यह काफी दुखद है कि विवि का समय पर गेट नहीं खुलने से लोगों का समय बर्बाद हुआ. छात्रों का जो भी काम है, उसका शीघ्र निवारण किया जायेगा. विवि के पीछे से खुले रहने के बारे में कहा कि यह सुरक्षा का मामला है. इस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है