गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आज, वित्त मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन

शहर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 8:36 PM

मेदिनीनगर. पलामू में राष्ट्रीय त्योहार गणतंत्र दिवस की धूम है. इस त्योहार को लेकर जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. गणतंत्र दिवस की तैयारी में लोग पिछले कई दिनों से सक्रिय थे. रविवार को हर्षोल्लास पूर्वक गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा. इस त्योहार को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पलामू के डीसी शशि रंजन की देखरेख में प्रशासन की टीम गंणतंत्र दिवस की तैयारी मे जुटी है. शहर के पुलिस स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. सुबह 9:05 बजे ध्वजारोहण होगा. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर झंडोत्तोलन करेंगे. मुख्य समारोह में परेड के लिए 11 प्लाटून को तैयार किया गया है. सभी प्लाटून ने परेड का पूर्वाभ्यास कर लिया गया है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. डीसी श्री रंजन के निर्देश के आलोक में विभिन्न विभागों के अलावा कई सामाजिक व शिक्षण संस्था के द्वारा आकर्षक झांकी तैयार की गयी है. गणतंत्र दिवस को लेकर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थल की सफाई व धुलाई का कार्य पूरा कर लिया गया. शहर के सभी मार्गों की सफाई करायी गयी है. गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है. पुलिस स्टेडियम में झंडोत्तोलन के बाद आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, पलामू क्लब, रेड क्रास सोसाइटी भवन, निगम कार्यालय सहित अन्य सरकारी व निजी संस्थानों के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version