झारखंड में मंईयां सम्मान योजना में बड़ा ‘खेल’, मुर्दों के खाते में भी खटाखट जा रहे थे पैसे, 584 से सूद समेत होगी वसूली

Maiya Samman Yojana Fraud: पलामू जिले में मंईयां सम्मान योजना के 584 लाभुक फर्जी मिले हैं. फर्जी लाभुकों से सूद के साथ राशि वसूली का आदेश जारी किया गया है. इस योजना का लाभ मुर्दे, नौकरीशुदा, पारा टीचर और स्वास्थ्य सहिया ले रही हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 9, 2025 5:21 AM

Maiya Samman Yojana Fraud: मेदिनीनगर (पलामू), शिवेंद्र कुमार-पलामू डीसी शशिरंजन के आदेश पर ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लाभुकों की जांच की जा रही है. इस दौरान मात्र चार प्रखंडों में 584 अयोग्य लाभुक पाये गये हैं. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को निर्देश दिया है कि जो भी अयोग्य लाभुक हैं, उन्हें चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई करें. फर्जी तरीके से लाभ लेनेवालों से सूद के साथ राशि की वसूली की जाये. जांच में जानकारी मिली है कि जिनके परिवार के सदस्य सरकारी नौकरी कर रहे हैं. उनके परिवार के सदस्य भी इस योजना का लाभ ले रहे थे. पारा टीचर, उनके परिवार के सदस्य भी इसका लाभ ले रहे हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य सहिया ने भी इस योजना का लाभ लिया है. इसकी पुष्टि जांच में हुई है. पलामू जिले में दिसंबर में तीन लाख 72 हजार 937 लाभुकों के खाते में राशि भेजी गयी है.

दो मृत महिलाओं के भी खाते में गयी है राशि


रामगढ़ प्रखंड की नावाडीह पंचायत में मृत महिला उर्मिला देवी और एक अन्य महिला के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि गयी है. इस संबंध में नावाडीह पंचायत के पंचायत सेवक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि उर्मिला देवी की मौत तीन महीने पहले हुई है. उन्होंने कहा कि एक और अन्य महिला की भी मौत हुई है. कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि मृत होने के बाद उसके खाते में कितनी राशि गयी है या नहीं. बताया कि इस संबंध में जांच कर रामगढ़ के बीडीओ को सूचना दे दी गयी है.

जांच में 1050 डुप्लीकेट पाये गये हैं लाभुक


जांच के दौरान पता चला है कि 1050 ऐसे अयोग्य लाभुक हैं, जो दूसरी पेंशन मद से पैसा ले रहे हैं. वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके खाते में अभी तक मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं भेजी गयी है. वहीं, जिला प्रशासन ने 2750 ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जिनके द्वारा दो अकाउंट के नाम से फॉर्म अप्लाई किया गया था. वैसे लोगों को भी अब तक राशि नहीं भेजी गयी है.

किस प्रखंड में कितने अयोग्य लाभुक


जांच के दौरान सदर प्रखंड से 189, सतबरवा प्रखंड से 170, लेस्लीगंज प्रखंड से 82 व रामगढ़ प्रखंड से 143 अयोग्य लाभुक पाये गये हैं.

पंचायत स्तर पर चस्पां की जोयगी लिस्ट : सहायक निदेशक


सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से जितनी संख्या में अयोग्य लाभुकों को चिह्नित किया गया है. संबंधित लोगों की लिस्ट प्रखंड व पंचायत स्तर पर चस्पां किये जाने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो, तो वह प्रखंड व पंचायत स्तर पर अपनी शिकायत कर सकते हैं. नहीं तो अयोग्य पाये गये लाभुकों से सूद समेत राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

ये भी पढ़ें: Tata Motors Employees Farewell: टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट से सेवानिवृत्त 25 कर्मियों की विदाई, यूनियन ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें: JAC Board Exam 2025: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की चेतावनी, सभी छात्रों को समय से नहीं मिला एडमिट कार्ड तो इन पर गिरेगी गाज

Next Article

Exit mobile version