अतिक्रमण के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बची
छतरपुर के जपला रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
फोटो 22 डालपीएच- 8 छतरपुर. छतरपुर के जपला रोड पर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. इससे रोजाना जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. रविवार की शाम अतिक्रमण के कारण एक टेलर ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी बाइक को कुचल दिया. वहीं इस दौरान वहां पर खड़े नौ लोगों की जान बाल बाल बच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के दोनों ओर स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क पर बोरी रखकर अतिक्रमण कर दिया जाता है. उसके बाद उन दुकानों में आये ग्राहक अपनी बाइक और कार खड़ी कर देते है. उसके बाद जो जगह बचती है वहां पर टेंपो खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर दिया गया. इसी दौरान लंबी ट्रॉली वाली टेलर ट्रक आया और जाम में फंस गया . इसके बाद जैसे ही वह आगे बढ़ा, इसी दौरान जाम के कारण अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया .इस दौरान टेंपो के पास खड़े नौ लोग भाग कर अपनी जान बचायी. अन्यथा वे भी दुर्घटना के शिकार हो जाते. बाइक क्षतिग्रस्त होने के बाइक का स्वामी ने ट्रक को रुकवाकर जम कर हंगामा किया. इसके बाद बाइक की क्षतिपूर्ति के रूप में ट्रक चालक ने पंद्रह हजार रुपया अर्थ दंड दिया. जिसके बाद जाम हटाया और लोगों ने राहत की सांस ली.अतिक्रमण के कारण रोजाना जाम लगने और उसे हटाने को लेकर जब कार्यपालक पदाधिकारी विश्वजीत महतो ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की दिशा पर कार्रवाई करने पर स्थानीय नेता हो हंगामा करने लगते है जिस कारण अतिक्रमण हटाने में दिक्कत हो रही है.