झारखंड के पलामू में बड़ा हादसा, घर में अनियंत्रित ट्रेलर घुसने से ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत, दो घायल
Jharkhand News, पलामू न्यूज (कृष्णा गुप्ता) : झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह राजवार मोड़ के समीप एनएच 98 पर अनियंत्रित ट्रेलर (एनएल- 01 एडी 5615) गणेशी यादव के खाली घर में घुस गया. इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर मुरारी सिंह व राजू सिंह (रेहला, पलामू) समेत बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में शामिल ट्रेलर ड्राइवर मामा-भगिना थे. ये दोनों पलामू के रेहला के रहने वाले थे. दोनों का शव ट्रक की केबिन में फंसा हुआ है. पुलिस उसे निकालने का प्रयास कर रही है.
Jharkhand News, पलामू न्यूज (कृष्णा गुप्ता) : झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह राजवार मोड़ के समीप एनएच 98 पर अनियंत्रित ट्रेलर (एनएल- 01 एडी 5615) गणेशी यादव के खाली घर में घुस गया. इस हादसे में ट्रेलर ड्राइवर मुरारी सिंह व राजू सिंह (रेहला, पलामू) समेत बाइक सवार की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में शामिल ट्रेलर ड्राइवर मामा-भगिना थे. ये दोनों पलामू के रेहला के रहने वाले थे. दोनों का शव ट्रक की केबिन में फंसा हुआ है. पुलिस उसे निकालने का प्रयास कर रही है.
पलामू जिले के हरिहरगंज में आज मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि दो लोग घायल हैं. आपको बता दें कि घर में घुसने से पहले ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दिया. उससे बाइक चालक धर्मेंद्र भुईयां (23 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उस पर सवार धनंजय भुईयां तथा उसकी पत्नी जयंती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों का सीएचसी में इलाज के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही हरिहरगंज बीडीओ निखिल गौरव, कमान कच्छप व पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास दल बल के साथ घटनास्थल पर आकर मृतक ग्रामीण के शव को कब्जे में ले लिया. इसके साथ ही ट्रेलर की केबिन में फंसे शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आपको बता दें कि ट्रेलर चालक मुरारी सिंह व राजू सिंह रेहला के रहने वाले थे. ये रिश्ते में मामा व भगिना थे. इस हादसे में एक बाइक सवार की भी घटना स्थल पर मौत हो गयी.
Posted By : Guru Swarup Mishra